मेयर गौतम सरदाना ने की प्रिंटिंग प्रैस एसोसिएशन की सेवा की सराहना -
प्रिंटिंग प्रैस एसोसिएशन के सेवा कार्य में शामिल हुए मेयर, 24 मार्च से लगातार जारी है बंदरों के लिए खाद्य सामग्री पहुंचाने की सेवा -
हिसार 31 मई : बेसहारा, बेजुबान जानवरों के लिए खाने की व्यवस्था करना बेहद पुनीत कार्य है। प्रिंटिंग प्रैस एसोसिएशन लॉकडाऊन से ही लगातार बंदरों के लिए केले, चने, तरबूज इत्यादि की व्यवस्था कर सराहनीय कार्य कर रही है। यह बात नगर निगम मेयर गौतम सरदाना ने आज प्रिंटिंग प्रैस एसोसिएशन द्वारा गत 24 मार्च लॉकडाऊन से लगातार बेजुबान बेसहारा जानवरों के लिए पहुंचाई जा खाद्य सामग्री के दौरान अपनी सेवाएं देेते हुए कही। मेयर गौतम सरदाना ने स्वयं बंदरों को खाद्य सामग्री बांटने में अपना सहयोग दिया। उन्होंने इस कार्य में लगे सभी लोगों की प्रशंसा की। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल ढुल ने बताया कि इस कार्य में प्रिंटिंग प्रैस एसोसिशन के अलावा भाई घन्हैया जी सेवा समिति के हरपाल सिंह दर्द व समाजसेविका बबली चाहर का भरपूर सहयोग रहता है। आज की मुहिम में मेयर गौतम सरदाना ने पहुंचकर अपनी सेवाएं दीं जिसे देखकर उन्हें काफी अच्छा लगा और उनका हौसला बढ़ा। इस मौके पर मेयर गौतम सरदाना, अध्यक्ष अनिल ढुल के अलावा हरपाल सिंह दर्द, बबली चाहर आदि मौजूद थे।