4-5 जुलाई से हो सकती है हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं

भिवानी: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगे लॉकडाउन के कारण रोकी गई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं चार और पांच जुलाई को हो सकती है। यह सरकार से अनुमति मिलने पर निर्भर है।


उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 19 मार्च के बाद की हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं रोक दी गई थी। 10वीं का साइंस और संस्कृत विषय की परीक्षा रहती है वहीं 12वीं की भी चार परीक्षाएं लंबित है। 11वीं कक्षा की भी एक विषय की परीक्षा लंबित है। सीबीएसई की ओर से जुलाई में परीक्षाएं कराने की घोषणा के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भी चार-पांच जुलाई से परीक्षाएं कराने पर विचार कर रहा है।सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सरकार की अनुमति मिलने पर है। अनुमति मिलती है तो चार या पांच जुलाई से ये परीक्षाएं करवाई जाएंगी। लंबित परीक्षाओं को कराने में केवल 10 दिन का समय ही लगेगा। चेयरमैन ने बताया कि 10वीं का रिजल्ट 20 या 25 मई को निकाल देगा। इसकी भी फाइल सरकार के पास भेजी है।