हिसार, 20 अप्रैल।
विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने आज अनाज मंडी पहुंचकर गेहूं व सरसों के खरीद कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से मुलाकात की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल खरीद में किसानों के सामने कोई समस्या न आने दी जाए। उन्होंने अपने सामने गेहूं में नमी की मात्रा की जांच करवाई और किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों, श्रमिकों, आढ़तियों व अधिकारियों-कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की पालना करने, मुंह पर मास्क लगाकर रखने तथा बार-बार हाथ धोने के संबंध में भी समझाया। विधायक ने मंडी में किसानों व श्रमिकों को मास्क भी वितरित किए।
विधायक डॉ. कमल गुप्ता सुबह अनाज मंडी पहुंचे और यहां चल रहे सरसों व गेहूं खरीद कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अनाज मंडी में गेट पर सेनिटाइजेशन चैंबर स्थापित करने पर खुशी जताई और स्वयं भी इसी चैंबर से होकर अनाज मंडी में प्रवेश किया। उन्होंने मार्केट कमेटी अधिकारियों से गेहूं खरीद के लिए की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस बार जिला में गेहूं की बंपर पैदावार हुई है और आज से प्रदेश भर में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। किसी भी किसान को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाए। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार द्वारा किसानों की सरसों व गेहूं की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन के बावजूद सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए इस बार अनाज मंडियों के अलावा अतिरिक्त खरीद केंद्र स्थापित करके किसानों को उनके गांव के समीप ही फसल बेचने की सुविधा मुहैया करवाई है। वायरस के फैलाव पर रोक लगाने के लिए मंडियों में एक ही बार में सभी किसानों के आने पर रोक लगाई गई है और फोन करके किसानों को अलग-अलग दिनों में फसल बेचने के लिए फोन व एसएमएस के माध्यम से संदेश भेजकर मंडियों में बुलाया जा रहा है। इससे किसानों को सुविधा हुई है।
विधायक ने अधिकारियों से कहा कि किसानों, आढ़तियों व श्रमिकों का कोरोना से बचाव के लिए वे मंडियों व खरीद केंद्रों पर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा लागू नियमों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करें। मंडी में प्रवेश करने वाले प्रत्येक किसान की थर्मल स्कैनर से जांच की जाए और उनके हाथों को सेनिटाइजर से साफ करवाया जाए। प्रत्येक व्यक्ति अपने मुंह पर मास्क जरूर लगाए और बार-बार हाथ धोने की आदत विकसित करें। हर व्यक्ति के बीच कम से कम 4 फुट की दूरी बनाकर रखी जाए।
उन्होंने कहा कि सभी मंडियों व खरीद केंद्रों पर किसानों के लिए पेयजल, शौचालयों व विश्राम स्थलों का समुचित प्रबंध किया जाए और फसल का उठान साथ-साथ करवाया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नमी व अन्य कारणों के आधार पर किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। विधायक ने किसानों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और उनके समाधान के संबंध में अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल को सुखाकर व साफ करके ही मंडियों में लाएं ताकि उसे बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री सुजीत कैमरी, मार्केट कमेटी चेयरमैन महाबीर जांगड़ा, वाइस चेयरमैन नरेश सिंघल, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान छबीलदास केडिया, जिला मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला, शहरी मंडल अध्यक्ष विकास जैन, दीनदयाल गोरखपुरिया व भीमसेन अग्रवाल सहित हैफेड, मार्केट कमेटी के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे।
विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने अनाज मंडी में गेहूं-सरसों खरीद कार्य का किया निरीक्षण