हिसार, 06 अप्रैल: हिसार नगर निगम वार्ड नंबर 6 के पूर्व पार्षद मान सिंह चौहान के समर्थकों द्वारा बनाए गए संगठन गु्रप मान सिंह चौहान के सदस्यों द्वारा कोरोना महामारी के बावजूद वार्ड में अपनी सेवाएं दे रहे सफाई व सीवरेज कर्मचारियों का जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया। गु्रप मान सिंह चौहान के सदस्यों ने सफाई व सीवरेज कर्मचारियों को तिलक लगा कर, फूल बरसा कर व नोटों की मालाएं पहना कर सम्मानित किया।
गु्रप मान सिंह चौहान के सदस्यों पूर्व पार्षद किशन लाल, कैलाश चंद, रामगोपाल प्रेम स्टील वाले, कालू राम, धर्मपाल, राजेंद्र, रामकिशन चक्की वाला, ईशर, बंटी, सन्नी, सुनील, रामरतन, राहुल, पतराम, त्रिलोक, महाबीर, सुबे मिस्त्री, लालचंद, संजय, शेर सिंह, रामरतन ने कहा कि सामान्य दिनों में तो सफाई का बहुत ज्यादा महत्व होता ही है लेकिन किसी महामारी के समय तो सफाई जनता की लाइफ लाईन हो जाती है। इस संकट की इस घड़ी में भी अपनी सेवाएं देने वाले सफाई व सीवरेज कर्मी साधारण कर्मचारी ना रह कर महामारी के खिलाफ लड़ाई के असली योद्धा बन जाते हैं। इसीलिए हम सब ने मिलकर पूर्व पार्षद मान सिंह चौहान के मागर्दशन में इन योद्धा कर्मचारियों का धन्यवाद व्यक्त करने व इनका हौसला बढ़ाने के लिए यह छोटा सा प्रयास किया है। पूर्व पार्षद मान सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना की महामारी देश ही नहीं पूरी दुनिया के लिए विकट स्थिति में आकर खड़ी हो गई है। इस पार पाने में अभी कितना समय लगेगा कोई भी निश्चित तौर पर इसका अंदाजा नहीं लगा सकता। इसलिए इस स्थिति में हमें एक-दूसरे की मदद के लिए तत्पर रह कर ही इस संकट से लडऩा है। हमें अपने आसपास नजर रखनी होगी कि कोई भी पड़ोसी या जरूरतमंद खाने-पीने, दवाइयां व अन्य सुविधाओं से वंचित ना रहे।
वार्ड 6 के सफाई व सीवरेज कर्मियों का स्वागत और सम्मान किया-पूर्व पार्षद मान सिंह चौहान