हिसार। तायल सन्स हिसार के मैनेजिंग डारेक्टर मुकुल तायल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर इच्छा जाहिर की थी कोविड-19 के लिए वे हरियाणा सरकार को आर्थिक सहयोग देना चाहते है। उनका आग्रह को स्वीकर करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने उन्हे मिलने के लिए के लिए चंडीगड बुलाया था। आज मुकुल तायल व मुख्यमंत्री के बीच चंडीगड में मुलाकात हुई। हरियाणा में कोविड-19 से ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है उनमें मदद की काफी ज्यादा आवश्यकता है। मुकुल तायल ने तायल सन्स की और से दस लाख रुपये की राशि सीएम केयर फंड कोविड-19 को दी। मुलाकात में एक बात सामने आई कि मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि हिसार के शहरों व गावों में सैनीटाइज कीट देने की तैयारी की जा रहा ही है। मुकुल तायल ने कहा कि हिसार के लिए अपने साम्र्थय अनुसार सैनीटाइज कीटों को बनवाकर उसकी उचित व्यवस्था की जाएगी। इसके उपरांत ही मुकुल तायल के दोनों पुत्रो शिवांग व ईशान ने सैनीटाइज कीटों सामग्री को आज से जुटानों का काम शुरु कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व तायल सन्स ने दस लाख रुपये की राशि पीएम केयर कोविड-19 के लिए दे चुके है। तायल परिवार देश व हरियाणा की आपदी का स्थिति में कभी पीछे नही रहा है समय समय सरकार आर्थिक स्तर पर योगदान देते रहे है। मुकुल तायल पूर्वमंत्री श्री बलदेव तायल के भतीजे और व प्रमुख समाज सेवी आदरणीय ज्ञान देव तायल के पुत्र है।
तायल परिवार ने एक बार फिर अपनी सामाजिक परम्पराओं को निभाया