यूनिक हरियाणा भिवानी, 02 अप्रैल , 2020 : कोरोना के कारण संकट से जूझ रहे देश को हर प्रकार की सहायता की आवश्यकता की इस घड़ी में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों ने आगे बढक़र अपनी आहूति डाली है।
अधिकारियों व कर्मचारियों ने बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिहं एवं सचिव राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. के दिशा-निर्देशानुसार आगे बढक़र मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड के लिए पहली किस्त के रूप में 11 लाख रूपए की सहायता राशि चैक के माध्यम से जमा करवा दी गई है।
बोर्ड सचिव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह सिलसिला जारी है ओर शीघ्र ही दूसरी किस्त भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से पैदा हुए कठिन हालात को ध्यान में रखते हुए शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों की एक समिति का गठन किया गया है जो जरूरत मंद परिवारों को किट के रूप में सूखा राशन वितरित करेगा।
उन्होंने बताया कि देश व पूरा विश्व वैश्विक बीमारी कोरोना के प्रकोप से ग्रस्त है। ऐसे में कोरोना जंग को आमजन के सहयोग से ही जीत पाना संभव है। उन्होंने कहा कि लोग बार-बार साबुन से हाथ धोयें, सैनीटाइजर का प्रयोग करें, मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेसिंग अवश्य बनाएं, समूह में इक्कठे न हों, सडक़ों, पार्कों में न घूमे। बहुत ही अति-आवश्यक होने पर बाहर जाएं और प्रत्येक व्यक्ति से दूरी बनाएं रखें।
शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों/कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में दिए 11लाख रूपए