हिसार, 17 अप्रैल।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने आज नई अनाज मंडी व सब्जी मंडी पहुंचकर यहां चल रहे सरसों खरीद कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों, आढ़तियों, श्रमिकों व अधिकारियों से मुलाकात की और सरसों खरीद कार्य के संबंध में जानकारी ली। श्री गंगवा ने कहा कि जिला में सरसों व गेहूं खरीद के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं और कहीं भी किसानों के सामने कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।
डिप्टी स्पीकर ने नई अनाज मंडी व सब्जी मंडी में सरसों खरीद कार्य का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से खरीद के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने स्वयं सरसों की ढेरी के पास खड़े होकर नमी की जांच करवाई और मंडी में हो रही आवक के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आने दी जाए। उन्होंने किसानों से प्रति एकड़ हो रही पैदावार के संंबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
श्री गंगवा ने मंडियों में किसानों के लिए पेयजल, शौचालय व विश्राम के लिए किए गए प्रबंधों के संबंध में भी पूछताछ की और इस बारे में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडी में आने वाले प्रत्येक किसान को मास्क उपलब्ध करवाया जाए और गेट पर ही उसके हाथों को सेनिटाइज करवाया जाए। इसके अलावा कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक के लिए मंडी में कहीं भी भीड़ न होने दी जाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की समुचित अनुपालना सुनिश्चित की जाए।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि किसानों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए इस बार प्रदेश सरकार ने मंडियों व खरीद केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की है। किसानों की सुविधा के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर उनके द्वारा करवाए गए रजिस्ट्रेशन के अनुसार खरीद के दिन निर्धारित किए गए हैं और उन्हें इस संबंध में फोन के माध्यम से सूचित भी किया जाता है।
उन्होंने जानकारी दी कि नलवा हलका के किसानों की सुविधा के लिए आज सरसों खरीद के लिए 2 नए खरीद केंद्र मंजूर करवाए गए हैं। मंगाली व शाहपुर गांवों में बनवाए गए इन खरीद केंद्रों पर कल से सरसों की खरीद शुरू करवा दी जाएगी। इसके अलावा जिला में गेहूं खरीद के लिए 82 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का विवरण अपलोड करवाने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है, इसलिए जिन किसानों ने अभी तक इस पोर्टल पर अपना विवरण अपलोड नहीं करवाया है वे जल्द से जल्द इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि उनकी फसल को प्राथमिकता के आधार पर खरीदा जा सके।
इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, हरियाणा किसान आयोग के पूर्व चेयरमैन डॉ. रमेश कुमार यादव, मार्केट कमेटी चेयरमैन महाबीर जांगड़ा, मंडल प्रधान अन्वेष यादव, कृष्ण ऐरन व अरुण कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
सरसों व गेहूं खरीद में किसानों को नहीं आने देंगे दिक्कत : गंगवा