यूनिक हरियाणा हिसार 4 अप्रैल : पूरा विश्व आज कोरोना महामारी की चपेट में हैं यहां तक सुपर पावर अमेरिका भी इसके आगे बेबस है। ऐसे में संकट की इस घड़ी में हम सबको एकजुटता से कोरोना से लडक़र जंग जीतनी है। इसके लिए हमें लॉकडाऊन का पूरा-पूरा पालन करने होगा और कोरोना के संकट के चलते जरूरतमंद लोगों की चाहे उसमें बाहरी प्रदेश आए हुए दिहाड़ीदार मजदूर हों या गरीब जरूरमंद अन्य हर व्यक्ति उनकी यथा संभव मदद करनी चाहिए। यह बात आज सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट व जय भीम आर्मी ट्रस्ट के चेयरमैन संजय चौहान ने आज सैक्टर-14 की झुग्गियों में जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने के दौरान कही।
संजय चौहान ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार इन लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही ऋषि नगर, सूर्य नगर फाटक झुग्गियों व कैंप चौक पर भी लगातार टीमें खाना पहुंचा रही है। मोहल्ला कुम्हारान विजय नगर में पूरी साफ-सफाई, सावधानी व स्तर्कता के साथ खाना बनाकर लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इस कार्य में शिव सेवा मंडल (अमरनाथ वाले) भी सहयोग दे रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शिव सेवा मंडल की ओर से प्रधान विजय खंडेलवाल, टिंकू सैनी के अलावा अमित सैनी, कुलदीप गेरा, विक्की राजपूत, रमेश, प्रवीन प्रजापति, अमित इलेक्ट्रिशियन, मोनू बिडलान, साहिल व संदीप गेरा आदि ने मौजूद रहकर अपनी सेवाएं दीं।
संकट की घड़ी में एकजुटता से लडक़र जीतें कोरोना से जंग : संजय चौहान