मुख्य समाचार 26 अप्रैल, 2020 रविवार


◼️मंत्रियों के समूह ने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और प्रबंधन की समीक्षा की


◼️केंद्रीय दलों ने हैदराबाद, चेन्‍नई, अहमदाबाद और सूरत में कोविड-19 की स्थिति का जायजा लिया


◼️नेफेड, प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के अंतर्गत लगभग 20 करोड परिवारों को तीन महीने के लिए करीब छह लाख मीट्रिक टन दालें वितरित करेगा

◼️देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 24506


◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे


🇮🇳राष्ट्रीय


◼️डाक विभाग राष्‍ट्रीय सड़क परिवहन नेटवर्क के जरिये आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति करेगा


◼सभी तरह की लेटेस्ट जोब्स अपडेट, शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें


◼️प्रधानमंत्री के आह्वान पर पत्र सूचना कार्यालय के सहयोग से रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली हैरिटेज की तरफ से पचास हजार मास्क की आपूर्ति


◼️कोविड-19 के दौरान देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कम्पनी एन.टी.पी.सी. द्वारा पूरे राष्ट्र को बिजली की निर्बाध आपूर्ति जारी


◼️रसायन और पेट्रो रसायन उद्योग देश में पहली बार शीर्ष निर्यातक क्षेत्र बना


◼️प्रदेश के विभिन्न सरकारी और निजी जांच केंद्रों में 579957 नमूनों की जांच


🌎अंतरराष्ट्रीय


◼️अमरीका में कोविड-19 के उपचार के लिए 72 थैरेपी के परीक्षण जारी


◼️बंग्लादेश सरकार ने कोरोना संकट के कारण देश में रमज़ान के दौरान इफ्तार पार्टी पर रोक लगाई


◼️चीन ने तीसरी कोरोना वायरस वैक्‍सीन के क्‍लीनिकल परीक्षण के दूसरे चरण की अनुमति दी

◼️दक्षिण कोरिया में कल 10 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि


◼️श्रीलंका में कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए राजधानी कोलम्बो सहित चार जिलों में जारी कर्फ्यू 4 मई तक बढ़ा


🇭🇰राज्य समाचार


◼️असम में कल से राज्य परिवहन निगम की बस सेवा शुरू हुई


◼️सूरत में फंसे प्रवासी मजदूर जिलाधीश की अनुमति से अपने पैतृक स्थान जा सकेंगे


◼️पातुर तालुका प्रशासन ने किसानों के घरों पर डीजल पहुंचाने के लिए मोबाइल डीजल वैन का प्रबंध


◼️केरल राज्य में कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास


◼️एल्गार परिषद-माओवादी सम्पर्क मामले में आनंद तेलतुम्ब्डे को न्यायिक हिरासत में भेजा गया


🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे