◼️सरकार ने कहा-देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर लगभग साढ़े 17 प्रतिशत। 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 61 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया
◼️लॉकडाउन के अनुपालन की समीक्षा के लिए छह केन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल महाराष्ट्र, राजस्था्न, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल के दौरे पर
◼️स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा--चीन में नोवल कोरोना वायरस के पहले मामले के बाद कार्रवाई शुरू करने वाला भारत विश्व् का पहला देश था
◼️कोविड-19 से जुड़े सवालों के समाधान के लिए कोविड-इंडिया सेवा मंच शुरू किया गया
◼️केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा-सभी मुस्लिम धार्मिक नेताओं, संगठनों और समुदाय ने रमजान के दौरान घर पर ही नमाज अदा करने का फैसला किया
🇮🇳 राष्ट्रीय
◼️देश में कोविड-19 के 1,336 नये मामलें, संक्रमित लोगों की संख्या 18,601
◼️ग्रामीण विद्युतीकरण निगम REC ने लॉकडाउन के बीच राहतकार्यों में मदद की
◼️कोविड-19 के खिलाफ लडाई में तकनीकी सहायता
◼️राष्ट्रीय वानस्पतिक अनुसंधान संस्थान ने अल्कोहल आधारित हर्बल सैनिटाइजर बनाया
◼️आज अर्थ डे पर पृथ्वी के पर्यावरण के संतुलन को बहाल करने और उसके विविधतापूर्ण परिवेश का संरक्षण करने का संकल्प लें: उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू
🌎अंतरराष्ट्रीय
◼️अमरीका के राष्ट्रदपति डोनाल्डन ट्रंप आव्रजन पर अस्थायी रूप से रोक लगाने के आदेश पर हस्ता्क्षर करेंगे
◼️संयुक्त राष्ट्र ने कोविड 19 के लिए औषधियों, टीकों और चिकित्सा उपकरणों के लिए वैश्विक कार्रवाई के प्रस्ताव को मंजूरी दी
◼️कोविड 19 के केन्द्र रहा चीन का वुहान शहर कम जोखिम वाला क्षेत्र घोषित
◼️डब्ल्यू एच ओ ने कोविड-19 के संदर्भ में रमदान के लिए दिशा-निर्देश जारी किये हैं
◼️श्रीलंका में पिछले वर्ष ईस्टर संडे आतंकी हमले की जांच से देश में दूसरे आतंकवादी हमलों का खुलासा
🇭🇰राज्य समाचार
◼️बिहार में गरीब परिवारों को एक हजार रुपये का तुरंत भुगतान
◼️दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री और अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया
◼️तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने लोगों से डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान करने की अपील की
◼️महाराष्ट्र में कोविड-19 के संक्रमण के 472 और गुजरात में 127 नये मामले
◼️जम्मू क्षेत्र में कोविड-19 की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है
💰व्यापार जगत
◼️आयकर विभाग वसूली की कार्यवाही की खबरें अफवाह
🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे