यूनिक हरियाणा
◼️पूर्णबंदी लागू होने के बाद देश में कोरोना मरीजों की वृद्धि दर में भारी गिरावट
◼️मंत्री समूह ने नोवेल कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारी और कार्यों की समीक्षा की
◼️कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने खाद्यान्न, फल और सब्जियों के परिवहन के लिए किसान रथ मोबाइल ऐप की शुरूआत की
◼️RBI ने बाजार में नकदी के प्रवाह और अधिक ऋण उपलब्ध कराने के उपायों की घोषणा की। रिवर्स रेपो रेट घटाकर 3.75% किया
◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिजर्व बैंक की उपायों की सराहना की। उन्होंने कहा- इससे नकदी और ऋण उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी
🇮🇳 राष्ट्रीय
◼️उद्योग जगत ने भी रिजर्व बैंक के कदमों की प्रशंसा की
◼️रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए AFMS के कामकाज और उनके द्वारा नागरिक अधिकारियों की सहायता की समीक्षा की
◼️रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-DRDO कोविड-19 महामारी से लड़ाई में निरंतर योगदान कर रहा है
◼️देश में अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में नीतिगत निवेश से कोविड जैसी बीमारियों से निपटने में सहायता मिल रही है
◼️वक्फ बोर्ड ने रमदान के दौरान लॉकडाउन और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियमों को सख्ती और ईमानदारी से लागू करने के निर्देश दिए
🌎अंतरराष्ट्रीय
◼️बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मुसलमानों से रमज़ान के दौरान अपने घरों में ही नमाज़ तराबीह पढ़ने की अपील की है
◼️श्रीलंका में कल तीन व्यक्तियों में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई
◼️सऊदी अरब सरकार ने मदीना में पैगंबर की मस्जिद में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की निगरानी के लिए थर्मल स्कैनर स्थापित किए
🇭🇰राज्य समाचार
◼️जम्मू-कश्मीर में शोपियां ज़िले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये
◼️पश्चिम बंगाल में पिछले चौबीस घंटे में 22 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि
◼️लॉकडाउन के मद्देनजर विस्थापित हुए दिव्यांगजनों की सहायता के लिए बेंगलुरु स्थित एक राष्ट्रीय संगठन समर्थनम ट्रस्ट आगे आया
◼️केरल में एक शोध संस्थान ने कोविड-19 के लिए एक नया, तीव्र और सस्ता डायग्नोस्टिक यानी नैदानिक परीक्षण विकसित किया है
◼️महाराष्ट्र के लातूर में कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मास्क तैयार करने के लिए आगे आई हैं
💰व्यापार जगत
◼️सेंसेक्स में 986 अंकों का उछाल
🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे