मुख्य समाचार 16 अप्रैल 2020 बृहस्पतिवार


◼️केन्‍द्र ने राष्‍ट्रव्‍यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढाए जाने के मद्देनजर कडे नए दिशानिर्देश जारी किए


◼️सरकार ने 20 अप्रैल से कृषि, स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं, वित्‍तीय संस्‍थानों के संचालन और आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति की अनुमति दी


◼️कृषि मंत्रालय ने जल्‍दी खराब होने वाली वस्‍तुओं को दूसरे राज्‍यों में भेजने के लिए अखिल भारतीय कृषि परिवहन कॉल सेंटर की शुरूआत की

◼️देश में 170 हॉटस्‍पॉट और 207 नॉन हॉटस्‍पॉट जिले चिन्हित किए गए


◼️हैदराबाद के डी आर डी एल ने कोविड-19 सैंपल इकट्ठा करने के वास्‍ते स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों के लिए कियोस्‍क विकसित किया


🇮🇳 राष्ट्रीय


◼️रेलवे ने व्‍यक्तिगत सुरक्षा किट-पीपीई बनाने के प्रयास तेज़ किए


◼️इलेक्‍ट्रोनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आरोग्‍य ऐप विकसित किया


◼️उद्योग जगत ने व्‍यापक दिशानिर्देश जारी करने के गृह मंत्रालय के कदम का स्‍वागत किया


◼️सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय ने अब तक एक करोड़ 27 लाख से अधिक विस्‍थापितों, भिक्षुओं और बेघरों के लिए मुफ्त भोजन की व्‍यवस्‍था की है


◼️आवश्‍यक वस्‍तुओं की त्‍वरित आवाजाही के प्रयोजन से विशेष पार्सल रेलगाडियां चलाई जा रही हैं


🌎अंतरराष्ट्रीय


◼️श्रीलंका में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्‍या 235 हुई

◼️मालदीव के राष्‍ट्रपति इब्राहिम मोहम्‍मद सोलेह ने कोविड-19 के पहले रोगी की पुष्टि होने के बाद लोगों से घरों में रहने की भावुक अपील की


🇭🇰राज्य समाचार


◼️लद्दाख के करगिल में कोरोना के पहले संदिग्‍ध जाकिर हुसैन की रिपोर्ट नेगेटिव आई


◼️महाराष्‍ट्र में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 2801 हुई


◼️उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन से मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा


◼️जम्‍मू-कश्‍मीर में रामबन जिले का ग्रामीण विकास विभाग सभी 11 प्रखंडों के ग्रामीणों में प्रतिदिन तीन हजार मास्‍क वितरित कर रहा है


◼️पंजाब में कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की संख्‍या बढ़कर 186 हो गई


🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे