मुख्य समाचार 15 अप्रैल, 2020 बुधवार

मुख्य समाचार


◼️सरकार ने देशव्‍यापी लॉकडाउन तीन मई तक बढाया। बिना हॉटस्‍पॉट वाली जगहों पर 20 अप्रैल के बाद कुछ शर्तों के साथ छूट मिल सकती है


◼️प्रधानमंत्री ने कहा-समय रहते तैयारियों से देश में संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण में मदद मिली

◼️गृहमंत्री अमित शाह ने आश्‍वासन दिया-खाद्यान, दवाइयां और अन्‍य आवश्‍यक वस्‍तुओं का पर्याप्‍त भंडार है


◼️श्रम और रोजगार मंत्रालय ने श्रमिकों और प्रवासी मजदूरों की शिकायतों को दूर करने के लिए देशभर में बीस नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किए


◼️राष्‍ट्र ने भारत रत्‍न डॉ. भीमराव आम्‍बेडकर की 129वीं जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की


🇮🇳राष्ट्रीय


◼️प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण पैकेज के तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में आई राशि वापसी सम्बंधित खबर भ्रामक-सोशल मीडिया में फैलाई जा रही एक खबर में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण पैकेज के तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा राशि को निकाला नहीं गया तो उसे वापस ले लिया जायेगा। पत्र सूचना कार्यालय ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा है कि यह खबर बेबुनियाद है। यह स्‍पष्‍ट किया जाता है कि लाभार्थियों के खातों में जमा की गई राशि वापस नहीं ली जायेगी।


◼️हैदराबाद स्थित सीसीएमबी कोरोना वायरस के लिए कोशिका विश्‍लेषण प्रणाली से नई दवा बनाने में जुटा

◼️भारत को क्षेत्रीय खतरों से मुकाबले में सक्षम बनाने के लिए अमरीका हारपून पोतरोधी मिसाइल और कमवजनी मार्क 54 टोरपीडो देगा


◼️संसाधन विकास मंत्रालय के कोविड-19 महामारी से प्रभावित विद्यार्थियों के लिए कई कदम


◼️सोनिया गांधी ने आश्‍वासन दिया कि उनकी पार्टी कोविड-19 के खिलाफ लडाई में सरकार के साथ


🌎अंतरराष्ट्रीय


◼️चीन और विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन को कोरोना के संबंध में गलत सूचना देने के नतीजे भुगतने होंगे: डोनाल्ड ट्रम्प


◼️संयुक्‍त अरब अमारात में कोविड 19 के 398 नये मामलें


◼️संयुक्‍त राष्‍ट्र के कार्यालयों से जुड़े 180 से ज्‍यादा लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि


◼️मार्च के महीने में चीन के निर्यात में 6 दशमवल 6 प्रतिशत की कमी दर्ज


◼️अफगानिस्‍तान में मंगलवार को 49 लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि


🏑खेल जगत


◼️हॉकी इंडिया ने लॉकडाउन के कारण सभी राष्‍ट्रीय प्रतियोगिताएं अनिश्‍चितकाल के लिए स्‍थगित की

🇭🇰राज्य समाचार


◼️बिहार सरकार ने लॉकडाउन के दौरान 27 हजार औद्योगिक इकाइयों को शुरू करने की अनुमति दी


◼️केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में एक छात्र और करगिल प्रतिबंध क्षेत्र का एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित


◼️सिक्किम में आकाशवाणी की सहभागिता से लॉकडाउन के दौरान स्‍कूली बच्‍चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू


◼️कर्नाटक व उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्रियों ने लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढाने के प्रधानमंत्री के फैसले का स्‍वागत किया


◼️गुजरात के मछुआरों ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया


🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे