यूनिक हरियाणा
◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह दस बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की घोषणा करने की संभावना
◼️प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 32 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के तहत 29 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की नकद सहायता उपलब्ध कराई गई
◼️15 राज्यों के 25 जिलों में पिछले 14 दिनों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है
◼तमिलनाडु,मिजोरम,मेघालय,पुद्दुचेरी और अरूणाचल प्रदेश की सरकारों ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है
◼️बिहार सरकार ने लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण इलाकों में रोजगार सृजन योजना फिर से शुरू की
🇮🇳 राष्ट्रीय
◼️अटल नवाचार मिशन, नीति आयोग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र ने संयुक्त रूप से कोलैबकैड की शुरूआत की
◼️लॉकडाउन के दौरान शैक्षिक कैलेंडर की निरंतरता बनाए रखने के लिए प्रौद्योगिकी के प्रयोग पर जोर
◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुक से टेलिफोन पर बातचीत की
◼️विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने आज मलेशिया के विदेश मंत्री से बातचीत की
◼️भारत पढ़े ऑनलाइन अभियान के लिए केवल तीन दिन में ही 3700 से अधिक सुझाव मिले
🌎अंतरराष्ट्रीय
◼️चीन में 108 लोगों में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के नये मामलें
◼️न्यूयॉर्क शहर में एक लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
◼️पाकिस्तान में कोविड-19 के 334 नये मामलों की पुष्टि
◼️ऑस्ट्रेलिया में दो अस्पताल रोगीयों और कर्मचारियों के कोविड-19 संक्रमण के बाद बंद
◼️तुर्की के गृहमंत्री सुलेमान सोइलू ने इस्तीफा दिया
🇭🇰राज्य समाचार
◼️लद्दाख, देश में कोविड-19 के संदिग्धों के परीक्षण कार्य में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे आगे
◼️जम्मू-कश्मीर में लॉकडाउन के मद्देनज़र, लोगों को आवश्यक वस्तुए मुहैया कराने के लिए हरसंभव उपाय
नगालैण्ड के मरीज़ में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि
◼️गुजरात के मछुआरों ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया
*◼️मध्य प्रदेश: कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 614 हुई। इंदौर में 328 और भोपाल में 142 मरीज हुए। अब तक 50 लोगों की मृत्यु, 51 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे*
◼️हरियाणा के महेन्द्रगढ़ व रेवाड़ी जिलों में अभी तक एक भी केस कोरोना पॉजिटिव नहीं।
🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे