लॉक डाऊन के चलते यादव सभा के चुनाव स्थगित

हिसार 18 अप्रैल : यादव सभा हिसार के अप्रैल माह में होने वाले चुनावों को लॉकडाऊन के कारण स्थगित कर दिया गया है। लॉकडाऊन समाप्त होने व स्थिति सामान्य होने के बाद यादव सभा के चुनाव की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। सभा के प्रधान सीताराम यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाऊन की तिथि 3 मई बढ़ा दी गई है जिसके चलते यादव सभा के चुनाव संभव नहीं हैं इसलिए जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती सभा के चुनाव स्थगित किए जा रहे हैं। हालात सामान्य होने पर चुनावों संबंधी कार्यवाही की जाएगी। वर्तमान समय में कोरोना महामारी के चलते देश-प्रदेश संकट में है इसलिए हम सभी को मिलजुल कर इस महामारी से मुकाबला करना चाहिए।