कोरोनावायरस के लिए गांव आर्यनगर में नाकों पर ठिकरी पहरा देने वाले युवाओं को हनुमान वर्मा पिला रहे जूस व वितरित कर रहे फल

हिसार 6 अप्रैल : कोरोना वायरस के चलते गांव आर्यनगर में 6 जगह पर ग्रामीणों ने नाके लगाये है और ठिकरी पहरा देकर किसी भी अनजान व्यक्ति को गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा। वहां से गुजरने वाली हर गाड़ी, बाईक सब से पुछताछ की जा रही है ताकि किसी अनजान संक्रमित व्यक्ति के गांव में आने से कोरोना का संक्रमण न फैल सके।
युवा भाजपा नेता हनुमान वर्मा ने बताया कि गांव के युवाओं की स्तर्कता एवं जागरुकता को देखते हुए अपनी टीम के साथ वे सुबह और शाम हर नाके पर पहरा देने वाले सभी युवाओं को गन्ने का रस पिलाने पहुंच रहे हैं और इसके साथ ही उन्हें फल भी वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लॉक डाऊन तक युवाओं तक जूस और फल पहुुंचाने का कार्य जारी रहेगा। उन्होंने युवाओं के कार्य की सराहना की और उनका हौसला भी बढ़ाया। इस मौके पर गांव के सरपंच जगदीश इंदल भी साथ वे भी पूरे गांव में घूम-घूम कर पूरी व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं ताकि कोई बाहर का संक्रमित व्यक्ति गांव में प्रवेश न कर पाए।  हनुमान वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर उन्होंने सपरिवार रात्रि 9 बजे दीपक जलाए। गांव के अन्य सभी लोगों ने भी दीप जलाकर एकता का परिचय दिया व कोरोना जैसी महामारी से एकजुटता के साथ लडऩे का संकल्प मजबूत किया।
हनुमान वर्मा ने बताया कि इसके साथ जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने का कार्य भी जारी है। गांव के सरपंच जगदीश इन्दल ने सूचना दी कि गुरुकुल के पास कुछ घरों में राशन नहीं है जिस पर हमारी टीम ने रात को ही उन लोगों तक राशन पहुंचाने का काम किया। टीम ने बीड़ा उठाया है कि कोई भी जरूरतमंद गांव में बिना राशन के नहीं रहने दिया जाएगा।
इस कार्य में राजेन्द्र जाखड़, रजत जैन, नवीन जाखड़, अनूप महाराज, महताब उब्बा, नरेश सैन, कृष्ण उब्बा, रोहित टाक, राम दास छापोला, कुलदीप आईतान, राजू वर्मा, सुनील धानक आदि का विशेष योगदान रहा।