जागो इंडिया जागो संस्था ने पेड़ों के चारों ओर सीमेंट टाइलों को लेकर ग्रीन ट्रिब्यूनल में डाली थी याचिका, ट्रिब्यूनल ने दिए थे जांच के आदेश

हिसार 27 अप्रैल : जागो इंडिया जागो संस्था द्वारा ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली में नगर निगम हिसार के खिलाफ एक याचिका डाली थी जिसका मकसद नगर निगम हिसार और दूसरे सरकारी विभागों के द्वारा बेतरतीब ढंग से सीमेंट और टाइलों व कंकरीट से ढंके गए पेड़ों की जड़ों को सीमेंट और टाइलों व कंकरीट से मुक्त करवाना था।
संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र आर्य ने इस दिशा में माननीय ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों पर पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की अध्यक्षता में बनाई गई जांच कमेटी द्वारा जमीनी हकीकत देखने के उपरांत  नगर निगम हिसार और पीडब्ल्यू, बी एंड आर को धरातल पर कार्य करने हेतु कहा गया। जिसके बाद नगर निगम हिसार और पी डब्ल्यू डी के द्वारा आनन-फानन में कुछ पेड़ों की जड़ों के आसपास से सीमेंट और टाइलों व कंकरीट को हटवाया गया था उसका बेहद सकारात्मक परिणाम देखने को मिला जो पेड़ जड़ों के पास सीमेंटिड टाइलें होने के कारण सूखकर दम तोड़ रहे थे वे फिर से हरेभरे हो गए और संस्था का यह प्रयास रंग लाया। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही सभी पेड़ों से टाइल्स को हटा दिया जाएगा। आर्य ने कहा कि वहीं जिस पेड़ को मुख्यमंत्री के धन्यवादी दौरे के दौरान तने से काट दिया गया था उसमें से हरी पत्तियों का फुटाव शुरू हो गया है जो पर्यावरण की दृष्टि से एक अच्छा संकेत है। सूखे और दम तोड़ते पेड़ों के तनों के आस पास से हरी पत्तियों का फुटाव हो गया है। इनका मुख्य कारण है कि पिछले पखवाड़े हिसार में जो बारिश हुई उसका पानी उन पेड़ों की जड़ों में इक_ा हो गया जिनके आस पास से सीमेंट और टाइलों व कंरकीट को हटाया गया था।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से भले ही हम सभी जूझ रहे हैं लेकिन इसका एक सकारात्मक पहलू यह भी इसके चलते पर्यावरण में काफी सुधार आया है। साफ आबो हवा, खिली धूप, नदियों में साफ बहता, प्रदूषण नहीं होने के कारण साफ आसमान व दूर के पहाड़ों का दिखना संकेत है कि कोरोना महामारी के चलते पर्यावरण में जरूर सुधार हुआ है। पर्यावरण के लिए जो कार्य दुनिया के सभी देश नहीं कर सके कोरोना महामारी के चलते उसमें कुछ माह में ही अभूतपूर्व बदलाव आए हैं।
जितेंद्र आर्य ने सभी से अपील की कि हमारी पृथ्वी को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने में हम सभी को सहयोग देना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिएं और उन पेड़ों देखभाल भी जरूर करें क्योंकि पेड़ लगाने से ज्यादा जरूरी उनकी देख भाल करना होता है। उन्होंने पेड़ों के चारों ओर कंकरीट के चबूतरे या टाइल्स नहीं लगाने की भी अनुरोध करते हुए कहा कि यह पेड़ों को धीरे-धीरे पेड़ का जीवन समाप्त कर देता है।