हिसार, 19 अप्रैल। कोराना आपदा पीडि़तों के लिए कैमिस्ट एसोसिएशन ने हरियाणा कोरोना राहत कोष में 1 लाख 91 हजार रुपये का योगदान दिया है। रिटेल कैमिस्ट एसोसिएशन, इनडोर कैमिस्ट एसोसिएशन, होलसेल कैमिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी से मुलाकात की और उन्हें राहत कोष का 1 लाख 91 हजार रुपये का चेक सौंपा। इस अवसर पर कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान तेजेंद्र सिंह, सचिव हरिकृष्ण खन्ना, सतीश आहुजा, हरिश शर्मा, सुरेंद्र ठकराल, सतीश सेहरा, राजकुमार पाहवा आदि मौजूद थे। उपायुक्त प्रियंका सोनी ने एसोसिएशन के सामाजिक कार्यों की सराहना की। एसोसिएशन के प्रधान तेजेंद्र सिंह ने उपायुक्त से कहा कि संकट की इस घड़ी में एसोसिएशन सरकार तथा प्रशासन से तालमेल बैठाकर चलेगी। इस दौरान दवाओं की निर्बाध आपूर्ति के साथ मरीजों को उचित मूल्यों के साथ दवा उपलब्ध करवाई जाएगी।
हिसार कैमिस्ट एसोसिएशन ने राहत कोष में दिए 1 लाख 91 हजार