HAU के एबिक सेंटर में दूसरी पाँच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

हिसार 25 अप्रैल -प्रो. के.पी. सिंह, कुलपति, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सक्षम मार्गदर्शन में एबिक की प्रथम पाँच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला के सफलतापूर्वक समापन के बाद, एबिक सेंटर इसी कड़ी में अपनी दूसरी पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है जिसका नाम रहेगा ‘इन्क्युबेशन 101’। उपरोक्त ऑनलाइन कार्यशाला 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी तथा इच्छुक अपना नाम व अन्य विवरण abicccshau@gmail.com   पर भेज सकते हैं। सेंटर की नॉडल अधिकारी डॉ. सीमा रानी ने बताया कि उपरोक्त कार्यशाला में व्यवसायिक ऊष्मायन से लेकर, वित्तपोषण, व्यावसायिक आंनद, सिक्स सिगमा, आर्थिक विकास, कोविड-19 के उपरांत बिजनेस का स्कोप आदि पहलू चर्चा का विषय रहेगें । उपयुक्त कार्यशाला उद्यमियों के लिए ही नहीं बल्कि विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी। डॉ. सीमा ने बताया कि कार्यशाला के सफल समापन पर ई-सर्टिफिकेट भी प्रदान किये जाएगें।