H.A.U के एग्री बिजनेस इन्क्यूबेसन सेंटर द्वारा आयोजित ऑनलाइन उद्यमी कार्यशाला का समापन

हिसार: अप्रैल 24
कोरोना वायरस के कारण हुये लॉकडाउन की गंभीरता को देखते हुये चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.पी. सिंह लगातार ऑनलाइन कार्यशाला व बेबिनार को बढ़ावा दे रहें है। प्रो. सिंह ने ऑनलाइन कार्यशाला व संबंधित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं को आयोजित करने का प्रोत्साहन दिया और बताया कि आज की चुनौती पूर्ण घड़ी में इस प्रकार की प्रक्रियाओं के माध्यम से व्यवहार कुशलता में दक्षता लाना, ज्ञान अर्जन को बढावा देना व सकारात्मक कौशल का विकास करना संभव हो सकता है।
इसी क्रम को जारी रखते हुये एग्री बिजनेस इन्क्यूबेसन सेंटर की नोडल अधिकारी डॉ. सीमा रानी ने बताया कि 20 से 24 अप्रैल पाँच दिवसीय ऑनलाइन स्वउद्यमी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें 150 से अधिक छात्र, किसान, उद्यमी व अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस कार्यशाला का आयोजन एबिक सेंटर की फाइनेन्स मैनेजर मनीषा मणि, कस्टमर केयर मैनेजर टिवंक्ल मंगल व बिजनेस एक्जीक्यूटिव राहुल दुहन द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में इन्होनें प्रतिभागियों को बिजनेस, मार्केटिंग, कम्यूनिकेशन, फंडिग व पर्सनेलिटी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करवाई व वाद-विवाद संवाद के माध्यम से उनके प्रश्नों का समुचित समाधान बताया व सुझाया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.पी. सिंह के दिशा-निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यशाला का समापन 24 अप्रैल को किया गया जिसमें नोडल अधिकारी डॉ. सीमा रानी ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये उनसे उद्यमिता की ओर अग्रसर होने का सुझाव दिया व उद्यमिता में आने वाले विभिन्न चुनौतियों पर विचार सांझा किये व एबिक द्वारा प्रस्तावित सेवाओं पर ध्यान आकर्षित किया। सफल समापन पर प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेगें। इस कार्यशाला का समुचित संचालन मनीषा मणि द्वारा एयरमील.ऐप के माध्यम से किया गया।