हिसार 18 अप्रैल : ग्राम पंचायत तलवंडी राणा के सरपंच प्रतिनिधि व जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट ओमप्रकाश कोहली ने गांव के चार सफाई कर्मियों व चौकीदार को कोरोना महामारी के बीच में गांव को सैनेटाइज करने व गांव में निरंतर साफ-सफाई करने के लिए फूल बरसाकर उनका सम्मान किया। कोहली ने बताया कि आज पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप है और हमारे देश की सेना के जवान, पुलिस, चिकित्सक, नर्स व अन्य मैडिकल स्टाफ, प्रशासनिक अधिकारी, सफाई कर्मचारियों सहित अन्य लोग कोरोना बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए अपनी जान पर खेलकर अपना फर्ज निभा रहे हैं जिसके लिए वे सम्मान, प्रशंसा व बधाई के पात्र है। इसके साथ एडवोकेट कोहली ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी सभी हिदायतों का पालन करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन के दौरान हमें घर पर ही रहना है और बेहद जरूरी होने पर घर से कहीं भी बाहर जाएं तो हर व्यक्ति को अपने मुंह पर मास्क लगाना चाहिए। सभी लोग अपने अपने घर व उसके आसपास सफाई का पूरा ध्यान रखें व सफाई कर्मियों व ग्राम पंचायत का सहयोग करें। इसके बाद ग्राम पंचायत ने शपथ ली कि लॉकडाऊन का पूरा पालन करना है और देश को कोरोना से बचाकर कोरोना को हराना है।
इस मौके पर एडवोकेट औमप्रकाश कोहली, समाजसेवी महेंद्र कोहली, नंबरदार राधेश्याम कोहली, सुरेंद्र कोहली, एडवोकेट मनोज कोहली, धर्मपाल बटार, रोहतास कोहली, गोपाल पंच, जयपाल गुरी पंच, त्रिलोक पंच, सफाई कर्मचारी महेंद्र वाल्मीकि, दर्शन वाल्मीकि, सतीश वाल्मीकि, संजय वाल्मीकि व मांगेराम चौकीदार मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत तलवंडी राणा ने सफाई कर्मियों पर फूल बरसाकर सम्मान किया