हिसार। हिसार के पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया के निर्देशानुसार सभी नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों का थर्मामीटर से चैकिंग चलाए अभियान लगातार जारी है। जिसके तहत फ ार्मासिस्ट ओमप्रकाश डयूटी पर द्वारा जिले के लगभग 48 नाकों पर जा कर लगभग एक हजार पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों का चैपक कर चुके है यह अभियान रोजाना चल रहा है। अभियान के तहत कैंप चौक, डाबडा, चौक, जिंदल चौक, मिल गेट ऐेरिया, बस अड्डा, सब्जी मंडी, रायपुर रोड, टोहाना रोड, उकलाना बरवाला, अग्रोहा सहित अन्य ऐरिया में चैकिंग अभियान चला चुके है। ओमप्रकाश ने बताया कि सभी नाको पर पुलिस कर्मचारी स्वस्थ पाए है अगर किसी को खासी जुखाम की शिकायत होती है उन्हें मौके पर दवाई दी जाती है। ओम प्रकाश ने बताया कि चैकिंग अभियान में पुलिस कर्मचारियों को थर्मामीटर से चैकिंग किया जा रहा है। ओम प्रकाश ने लोगों से अपील करते हुए हुए कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने घरों में रहना चाहिए ताकि इस महामारी से बचा जा सके। अगर ज्यादा जरुरी निकलना है तो मास्क लगा कर तथा स्नीटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए घर से बच्चों को बाहर न निकलने दे।
एक हजार पुलिस कर्मचारियों को थर्मामीटर चैक चुके है ओमप्रकाश