यूनिक हरियाणा 11 अप्रैल 2020 हिसार
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.के.पी. सिंह ने बताया कि एग्री बिजनेस इन्क्युबेसन सेंटर का उद्देश्य कृषि व कृषि से सम्बन्धित लोगों में विद्यमान कौशल व उनके नवविचारों को निखारना है। उन्होनें बताया कि युवा छात्र, किसान व उद्यमी इस सेन्टर के माध्यम से मार्केटिंग, नेटवर्किग, लाईससिंग, ट्रेडमार्क व पेटन्ट, तकनीकी व फंडिग से सम्बन्धित प्रशिक्षण लेकर कृषि क्षेत्र में अपने स्टार्टअप को नया आयाम दे रहें हैं।
उन्होनें कहा कि कोविड-19 के इस बुरे दौर में विश्वविद्यालय सरकार द्वारा समय-समय दिए गए निर्देशों का पालन कर रहा हैं। इस सेन्टर के प्रिसिंपल इन्वेस्टिगेटर डाॅ. आर.के. झोरड़ ने कुलपति के दिशा- निर्देश पर डिजिटल मार्केटिंग के विषय पर स्टार्टअप के लिए इस वेबिनार का आयोजन करवाया। इस वेबिनार के सलाहकार हेमन्त शर्मा ने स्टार्टअप को यूट्यूब, फेसबुक, वाटसप, इन्सटाग्राम व ट्विटर के माध्यम से अपने ब्राण्ड़ का प्रचार व प्रसार करने के उपाय बताएं। उन्होनें भिन्न-भिन्न तरह की विडियो, चित्र व शब्दों के सांराश द्वारा अपने विचार सांझा किये। एबीक सेन्टर की नोडल अधिकारी डाॅ. सीमा रानी ने बताया कि इस वेबिनार में 45 स्टार्टअप ने भाग लिया तथा भविष्य में हम इस तरह के वेबिनार सप्ताह में एक बार अलग-अलग विषय पर आयोजित करवाते रहेगें।