हिसार, 14 अप्रैल।
भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा व पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने उनकी प्रतिमा के समक्ष श्रद्घासुमन अर्पित किए और उनकी शिक्षाओं को याद किया। इस अवसर पर उनके साथ अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी डॉ. अंबेडकर को नमन किया।
डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने अपने आवास पर तथा राज्यमंत्री अनूप धानक ने लघु सचिवालय परिसर में स्थापित डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्घासुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने भारत के संविधान को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था जिसके आधार पर भारत जैसे विविधता भरे देश में दबे-कुचलों व पिछड़ों को उनके अधिकार मिल सके और सभी नागरिकों को समानता का दर्जा प्राप्त हुआ। वह स्वतंत्रता के बाद भारत के पहले कानून व न्याय मंत्री थे। राजनीतिज्ञ के अलावा वे न्यायविद् अर्थशास्त्री और समाज सुधारक थे।
उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग की भलाई के संबंध में डॉ. बीआर अंबेडकर के विचार महान थे। उनके विचारों को अपनाना और समाज में आपसी सौहार्द व समानता के भाव की स्थापना करना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्घांजलि होगी। डॉ. अंबेडकर का कहना था कि शिक्षा के प्रसार के साथ ही समाज की विकृतियां दूर होंगी। इस पर अमल करते हुए हर व्यक्ति को अपने बच्चों को शिक्षित करने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। शिक्षा ही वह हथियार है जिससे गुलामी, बेबसी, अंधविश्वास और लाचारी की बेडिय़ों को काटा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के मद्देनजर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं किया जा सका, इसलिए लोगों को अपने घरों में ही रहकर डॉ. अंबेडकर, उनकी शिक्षाओं व कार्यों को याद करना चाहिए। लॉकडाउन के नियमों का पालन करके हमें आपसी एकता का परिचय देना है और एकजुट होकर कोरोना को हराना है। ऐसा तभी संभव होगा जब हम सामाजिक दूरी के नियम का पालन करेंगे और कोरोना वायरस के संवाहक नहीं बनेंगे।
इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, राजेश ढिल्लो, राकेश कुमार, राजेंद्र सांगवान, जगदीश सांचला, अशोक मित्तल, संत कबीर शिक्षा समिति धानक समाज के प्रधान रोशनलाल, पूर्व प्रधान जोगीराम खुंडिया, सतीश सुरलिया, कैप्टन तुलाराम, रतन बडग़ुज्जर, पृथ्वीसिंह मोरवाल, चांदीराम खटक, सूरजभान, रतन निनाणिया, महावीर पातन, मा. पवन, संतीश इंदौरा व महेंद्र सिवाच सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
डिप्टी स्पीकर व राज्यमंत्री ने अंबेडकर जयंती पर अर्पित किए श्रद्घासुमन कहा, बाबा साहेब के विचारों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्घांजलि होगी