डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने शाहपुर के खरीद केंद्र पर किया गेहूं-सरसों खरीद कार्य का निरीक्षण

हिसार, 22 अप्रैल।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने आज गांव शाहपुर में गेहूं व सरसों की खरीद के लिए बनाए गए खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों, आढ़तियों, श्रमिकों व अधिकारियों से मुलाकात की और फसल खरीद कार्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन द्वारा जिला में सरसों व गेहूं खरीद के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं और कहीं भी किसानों के सामने कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।
डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने खरीद केंद्रों पर गेहूं व सरसों की ढेरियों व तुलाई कार्य का निरीक्षण करते हुए किसानों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि फसल बेचने में किसानों के सामने किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से खरीद के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने स्वयं सरसों की ढेरी के पास खड़े होकर नमी की जांच करवाई और मंडी में हो रही आवक के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आने दी जाए। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश सरकार की प्राथमिकता सभी किसानों की फसलों की खरीद करना है।गांव शाहपुर के खरीद केंद्र पर गेहूं व सरसों की खरीद कार्य का निरीक्षण करते डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा
श्री गंगवा ने खरीद केंद्र पर किसानों के लिए पेयजल, शौचालय व विश्राम के लिए किए गए प्रबंधों के संबंध में भी पूछताछ की और इस बारे में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से आह्वïान किया कि वे मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। उन्होंने अधिकारियों को किसानों की थर्मल स्कैनिंग करवाने तथा गेट पर ही हाथों को सेनिटाइज करवाने के संबंध में हिदायतें दीं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक के लिए मंडी में कहीं भी भीड़ न होने दी जाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की समुचित अनुपालना सुनिश्चित की जाए।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि किसानों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए इस बार प्रदेश सरकार ने मंडियों व खरीद केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की है। किसानों की सुविधा के लिए मंडियों व खरीद केंद्रों में खरीद के दिन निर्धारित किए गए हैं और इस संबंध में किसानों को फोन के माध्यम से सूचित भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि नलवा हलका के किसानों की सुविधा के लिए मंगाली व शाहपुर में नए खरीद केंद्र बनवाए गए हैं। इस अवसर पर डॉ. राजकुमार, राजेश राजलीवाल, विजय खटोड़, राजेंद्र सांगवान व जगदीश सांचला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।