डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने गरीब व जरूरतमंद परिवारों को वितरित की राशन सामग्री

यूनिक हरियाणा हिसार, 5 अप्रैल।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गरीब व जरूरतमंद परिवारों के बीच माता बनभौरी ट्रस्ट द्वारा भिजवाई गई राशन सामग्री वितरित की। उन्होंने आपदा के समय मानवता की सेवा में जुटे माता बनभौरी ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर वार्ड-19 की पार्षद पिंकी शर्मा व माता बनभौरी ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेंद्र कौशिक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उनके साथ थे।
डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने आज माता बनभौरी ट्रस्ट के सौजन्य से लाई गई राहत सामग्री लघु सचिवालय के समीप स्थित कालोनियों, आजाद नगर व कैमरी रोड क्षेत्रों की कालोनियों में गरीब व जरूरतमंद परिवारों को वितरित करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि आपदा की इस घड़ी में हम सब आपके साथ हैं और किसी भी परिवार को खाने के संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए जिला प्रशासन, सामाजिक-धार्मिक संस्थाएं व सरकार द्वारा समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं।
डिप्टी स्पीकर ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलने वाली बीमारी है और इसके लक्षण प्रकट होने में समय भी लग जाता है इसलिए आपसी संपर्क को न्यूनतम करने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है। हर व्यक्ति को लॉकडाउन के नियमों का पालन करना चाहिए, क्योंकि यह स्वयं हमारी भलाई के लिए लागू किया गया है। जनता सहयोग करेगी तो जल्द ही भारत से इस बीमारी का खात्मा होगा।
श्री गंगवा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए घर से बाहर न निकलें और एक-दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें। यदि हम बाहर जाएंगे तभी वायरस हमारे माध्यम से घर में प्रवेश कर सकता है। हर व्यक्ति को अपने मुंह को कपड़े से बने मास्क से ढक कर रखना चाहिए ताकि वायरस शरीर में प्रवेश न कर सके। हमें बार-बार हाथ भी धोने चाहिए ताकि यदि वायरस हाथों के संपर्क में है तो वह साबुन व पानी के साथ नष्ट हो जाए।
इस अवसर पर माता बनभौरी ट्रस्ट से सतबीर कौशिक, सोनू कौशिक, सुशील कौशिक, सुरेश भारद्वाज, मनीष भेरिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।