डिप्टी स्पीकर ने संस्थाओं से मिले सहायता राशि के चेक उपायुक्त को सौंपे

यूनिक हरियाणा हिसार, 10 अप्रैल।
कोरोना संक्रमण पर रोक के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में जमा करवाने के लिए जिला की अलग-अलग संस्थाओं से प्राप्त सहायता राशि के चेक हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी को सौंपे।
डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आह्वïान पर जिला की अनेक संस्थाएं राहत कोष में सहायता राशि जमा करवा रही है। इसी कड़ी में हिसार स्थित कुम्हार धर्मार्थ ट्रस्ट ने 71 हजार रुपये व प्रेमनगर स्थित कुम्हार धर्मशाला ने 1 लाख 1 हजार रुपये की सहायता राशि के चेक राहत कोष के लिए उन्हें भेंट किए थे। यही चेक उन्होंने उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी को सौंपे।
डिप्टी स्पीकर ने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना वायरस के चलते पैदा हुए संकटकाल में सरकार व समाज की मदद को आगे आएं और यथासंभव हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में जमा करवाएं। उन्होंने संकट की इस घड़ी में जिलावासियों को संयम बरतने और अपने घर पर रहने की सलाह दी है। कोरोना से बचाव के लिए जिस तरह से सरकार, स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सकों द्वारा एडवाइजरी जारी की जा रही है उसका पालन करना जरूरी है।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि जो भी व्यक्ति इस राहत कोष में सहायता राशि जमा करवाना चाहता है वह व्यक्तिगत रूप से चेक देने की बजाय हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन की साइट पर, यूपीआई-एचआरवाई कोरोना रिलीफ फंड एट एसबीआई अथवा कोरोना रिलीफ फंड के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 39234755902 (आईएफएससी : एसबीआईएन0001509) में ऑनलाइन जमा करवाएं ताकि आपकी सहायता राशि तुरंत राहत कोष में पहुंच जाए और इसका सदुपयोग राहत कार्यों के लिए किया जा सके।