हिसार 16 अप्रैल : प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन हिसार बेजुबान जानवारों के लिए भी फल व उनके खाने की चीजों का इंतजाम करने में लगी हैं। इसी के तहत शहर के कई इलाकों में बंदरों को केले खिलाए जा रहे हैं व कुत्तों के लिए भी बिस्किट आदि की सेवा गत 24 मार्च से निरंतर जारी है। प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन के प्रधान अनिल ढुल ने बताया कि लॉकडाऊन के दौरान इंसानों के घरों में कैद हो जाने से बेजुबान जानवरों को भी कुछ खाने को नहीं मिल रहा जिस कारण वे भूखों मरने की कगार पर आ गए हैं इसलिए इनके लिए भी फल, चारे व खाद्य सामग्री इत्यादि की व्यवस्था करना हमारा फर्ज है। उन्होंने बताया कि इसी के चलते बंदरों को केले वितरित करने और शहर के लावारिस कुत्तों को बिस्किट आदि डालने का कार्यक्रम शुरू किया गया है जो गत 24 मार्च से लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य में एसोसिएशन के सदस्यों सहित सुरेंद्र राहगिरी व हरपाल सिंह ‘दर्द’ का भी भरपूर सहयोग रहा।
बेजुबान जानवारों के लिए भी खाने की चीजों की व्यवस्था कर रही प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन