हिसार, 20 अप्रैल।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने गांव नलवा में गेहंू के खेतों में आग लगने की घटना का जायजा लिया। उन्होंने आग लगने से जली गेहंू की फसल के नुकसान को लेकर किसानों से बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार व प्रशासन की तरफ से उनकी हर संभव मदद की जाएगी। इस घटना को लेकर डिप्टी स्पीकर ने उपायुक्त डॉ.प्रियंका सोनी से भी बातचीत की और कहा कि जब तक कि सरकार की तरफ से पीडि़त किसान को मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक स्थानीय स्तर पर मदद की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि इस घटना में एक व्यक्ति भी आग लगने से घायल हुआ है। इस व्यक्ति के इलाज को लेकर भी हरसंभव सहायता की जाएगी। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर को अवगत कराया गया कि खेतों में आग लगने की घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेजी गई है, जल्द ही इस पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे गेहंू कटाई के सीजन में सतर्क रहें और बिजली वितरण प्रणाली की समय-समय पर जांच करते रहें। इसके अतिरिक्त उन्होंने अग्रिशमन विभाग के अधिकारियों से भी कहा है कि वे आग लगने की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करें ताकि किसान को नुकसान कम से कम हो। डिप्टी स्पीकर ने किसानों को भरोसा दिलाया कि आग लगने से उनका जो भी नुकसान हुआ है उसकी हर हाल में भरपाई करवाई जाएगी। इस अवसर पर ईश्वर नलवा, राजेंद्र सांगवान, राममेहर महला, कुलदीप जांगड़ा सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
आग लगने से खेतों में हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी : गंगवा