पञ्चांग इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित 21 अप्रैल 2020 मंगलवार


🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏
   🙏शुभप्रभातम् जी🙏


 


🇮🇳शक सम्वत- 1942
🇮🇳विक्रम सम्वत- 2077
🇮🇳मास- बैशाख
🌓पक्ष- कृष्णपक्ष
🗒तिथि- चतुर्दशी  -29:39 तक
🗒पश्चात्- अमावस्या
🌠नक्षत्र- उत्तरभाद्रपदा-10:23 तक
🌠पश्चात्- रेवती
💫करण- विष्टि-16:27 तक
💫पश्चात्- शकुन
✨योग- वैधृति-21:26 तक
✨पश्चात्- विश्कुम्भ
🌅सूर्योदय- 05:49
🌄सूर्यास्त- 18:50
🌙चन्द्रोदय- 29:33
🌛चन्द्रराशि- मीन-दिनरात
🌞सूर्यायण- उत्तरायन
🌞गोल- उत्तरगोल
💡अभिजित- 11:53 से 12:46
🤖राहुकाल- 15:35 से 17:13
🎑ऋतु- ग्रीष्म
⏳दिशाशूल- उत्तर


✍विशेष👉


🔅आज मंगलवार को 👉 बैशाख बदी चतुर्दशी 29:39 तक पश्चात् अमावस्या शुरु , मास शिवरात्रि व्रत , विघ्नकारक भद्रा 16:25 तक , शक बैशाख प्रारम्भ , मूल संज्ञक नक्षत्र 10:23 के बाद , पंचक जारी ,सर्वार्थसिद्धियोग  / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 10:23 तक , श्री सदाशिव त्रिपाठी जयन्ती , श्रीमती शकुंतला देवी पुण्य दिवस , भारतीय शिविल सेवा दिवस , विश्व रचनात्मकता एवं नवाचार दिवस व Administrative Professionals Day (also known as Secretaries Day or Admin Day , Not confirmed ) .
🔅कल बुधवार को 👉 बैशाख बदी अमावस्या पूर्णरात्रि , श्राद्ध - स्नान - दान - पितृकार्य बैशाख दर्श अमावस्या , पंचक समाप्त 13:18 पर , बुध पूर्व में अस्त 29:10 , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , मेला पिंजौर ( हरियाणा ) , श्री जोगेश चन्द्र चटर्जी स्मृति दिवस व विश्व वसुन्धरा / पृथ्वी दिवस।


🎯आज की वाणी👉


🌹
अधमाः धनमिच्छन्ति
     धनं  मानं  च  मध्यमाः ।
उत्तमाः मानमिच्छन्ति
  मानो हि महतां धनम्।।
भावार्थ👉
           निम्न कोटि के लोगों को सिर्फ धन की इच्छा रहती है, ऐसे लोगों को सम्मान से मतलब नहीं होता । एक मध्यम कोटि का व्यक्ति धन और सम्मान दोनों की इच्छा करता है वहीं एक उच्च कोटि के व्यक्ति के सम्मान ही मायने रखता है । सम्मान धन से अधिक मूल्यवान है ।
🌹


21 अप्रॅल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉


829 – ब्रिटेन के प्रथम नरेश एगबर्ट को लंबी लड़ाई के बाद सिंहासन मिला।
1451 – लोदी वंश का संस्थापक बहलोल खां लोदी दिल्ली का शासक बना।
1526 – मुगल शासक बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच पानीपत की पहली लड़ाई में इब्राहिम लोदी मारा गया (20 अप्रैल का भी वर्णन)।
1572 – फ्रांस और इंग्लैंड के बीच स्पेन के खिलाफ सैन्य समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
1654 – इंग्लैंड और स्वीडन के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हुए।
1720 – बाजी राव प्रथम, पेशवा बालाजी विश्वनाथ के उत्तराधिकारी बने।
गंग्रु1739 – स्पेन और आस्ट्रिया के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
1782 – थाईलैंड की राजधानी बैंकाक शहर की स्थापना हुई।
1895 – अमेरिका में विकसित पहले फिल्म प्रोजेक्टर 'पैनटॉप्टिकॉन' का प्रदर्शन किया गया।
1941 – यूनान ने नाजी जर्मनी के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
1945 – दूसरे विश्व युद्ध के दौरान आज के सोवियत संघ की सेना ने बर्लिन के कुछ बाहरी इलाक़ों को अपने कब्ज़े में लिया ।
1960 – ब्रासीलिया शहर को ब्राजील की राजधानी बनाई गई।
1967 – यूनान में सैन्य तख्तापलट हुआ।
1975 – दक्षिण वियतनाम के राष्ट्रपति गुएन वान थिऊ को इस्तीफा देने पर मजबूर किया गया।
1977 - मेजर जनरल जियाउर्रहमान बांग्लादेश के राष्ट्रपति नियुक्त।
1983 – ब्रिटेन में एक पाउंड का सिक्का पेश किया गया।



1987 – श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक बम धमाके में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई।
1989 – चीन के थेन यन मान चौक पर एक लाख छात्र प्रदर्शनकारी जमा हुए सरकार के समर्थन में सड़कों पर उतरे।
1996 – भारतीय वायु सेना के संजय थापर को पैराशूट के जरिए उत्तरी धुव्र पर उतारा गया।
2001 - बांग्लादेश में भारतीय जवानों की नृशंस हत्या पर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया।
2002 - एलटीटीई से प्रतिबंध नहीं हटाने का संयुक्त राज्य अमेरिका का फैसला।
2003 - भारत में अमेरिकी राजदूत राबर्ट ब्लैकविल ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।
2004 - बसरा में मिसाइल हमले में 68 लोगों की मृत्यु।
2006 - नेपाल नरेश ने चुनी हुई सरकार को सत्ता सौंपने की घोषणा की।
2007 - ब्रायन लारा ने एक दिवसीय क्रिकेट से सन्न्यास लिया।
2008 - उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमत्री सचिवालय में फेरबदल करते हुए नेतराम को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया। 
2008 - हीरो होण्डा ग्रुप ने डेमलर एजी के साथ वाणिज्यिक वाहन बनाने के लिए संयुक्त उद्यम गठित किया। 
2008 - भारत व ब्रिटेन की नौसेनाओं के बीच तीसरा साझा अभ्यास गोवा के निकट कोंकण में शुरू हुआ।
2008 - भारत व चीन ने आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए चार समझौतों पर हस्ताक्षर हेतु अपनी सहमति व्यक्त की।
2016 अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मिशेल ओबामा के साथ ब्रिटेन के चार दिन की यात्रा शुरू की।
2019 - ईस्टर की प्रार्थना के दौरान रविवार सुबह श्रीलंका छह सिलसिलेवार धमाकों और दो आत्मघाती हमलों से दहल उठा। राजधानी कोलंबो के अलावा तटीय शहर नेगेंबो और बट्टिकलोआ में हुए कुल आठ धमाकों में 215 लोगों की मौत हो गई, जबकि 500 से ज्यादा लोग जख्मी हुए।
2019 -भारत और अमेरीकी नौसेना ने हिन्द महासागर में पनडुब्बी रोधी युद्धाभ्यास किया।


21 अप्रॅल को जन्मे व्यक्ति👉


1828 – फ्रांसीसी दार्शनिक एवं इतिहासकार हिपोलिट टेन का जन्म हुआ (कन्फर्म नहीं)।
1864 - मैक्स वेबर - प्रसिद्ध जर्मन दार्शनिक एवं इतिहासकार।
1891 - जेम्स ब्रेड टेलर, भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रथम उप-गवर्नर और ओसबोर्न स्मिथ के बाद दूसरे गवर्नर थे।
1910 - सदाशिव त्रिपाठी - उड़ीसा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ।
1924 - कर्णी सिंह - भारत के पहले निशानेबाज़ थे, जिन्हें 1961 में ‘अर्जुन पुरस्कार’ देकर सम्मानित किया गया था।
1926 - महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय, 54 राष्ट्रों और राज्य क्षेत्रों की प्रमुख हैं।
1988 - अदिति गुप्ता -एक भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री हैं। 


21 अप्रॅल को हुए निधन👉


1910 – टॉम सायर तथा हकलबरी फिन जैसे जिंदादिल किरदारों के रचियता अमेरिकी लेखक मार्क ट्वेन का निधन हुआ।
1938 - मोहम्मद इक़बाल, सुप्रसिद्ध कवि एवं शायर।
2013 – अाकंड़ों की बाजीगरी में मशीन को मात देने वाली मानसिक परिकलित्र (गणितज्ञ) शकुन्‍तला देवी का निधन हुआ था।
2015 - जानकी बल्लभ पटनायक - भारतीय राजनीतिज्ञ एवं राष्ट्रीय काँग्रेस के वरिष्ठ नेता थे।


21 अप्रॅल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉


🔅 श्री सदाशिव त्रिपाठी जयन्ती।
🔅 श्रीमती शकुंतला देवी पुण्य दिवस ।
🔅भारतीय शिविल सेवा दिवस ।
🔅 विश्व रचनात्मकता एवं नवाचार दिवस।
 .


कृपया ध्यान दें जी👉
    यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।