पञ्चांग इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित 16 अप्रैल 2020 बृहस्पतिवार


🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏
   🙏शुभप्रभातम् जी🙏


 


🇮🇳शक सम्वत- 1942
🇮🇳विक्रम सम्वत- 2077
🇮🇳मास- बैशाख
🌓पक्ष- कृष्णपक्ष
🗒तिथि- नवमी-18:13 तक
🗒पश्चात्- दशमी
🌠नक्षत्र- श्रवण-23:06 तक
🌠पश्चात्- धनिष्ठा
💫करण- गर-18:13 तक
💫पश्चात्- वणिज
✨योग- साध्य-17:32 तक
✨पश्चात्- शुभ
🌅सूर्योदय- 05:54
🌄सूर्यास्त- 18:47
🌙चन्द्रोदय- 26:52
🌛चन्द्रराशि- मकर-दिनरात
🌞सूर्यायण- उत्तरायन
🌞गोल- उत्तरगोल
💡अभिजित- 11:55 से 12:46
🤖राहुकाल- 13:57 से 15:34
🎑ऋतु- वसन्त
⏳दिशाशूल- दक्षिण


✍विशेष👉


🔅आज बृहस्पतिवार को 👉 बैशाख बदी नवमी 18:13 तक पश्चात् दशमी शुरु , श्री चण्डिका नवमी व्रत , आचार्य श्री धर्मसागरजी महाराज समाधि दिवस ( जैन , बैसाख कृष्ण नवमी ) , गुरु श्री अंगद देव जी ज्योति ज्योत (नानकशाही) ,  गुरु श्री हरकिशन जी ज्योति ज्योत (नानकशाही) , गुरु श्री तेगबहादुर गुरयायी (नानकशाही ) , राजस्थान पुलिस दिवस , भारतीय रेलवे परिवहन दिवस , Foursquare Day , World Voice Day  , National Healthcare Decisions Day (US) .
🔅कल शुक्रवार को 👉 बैशाख बदी दशमी 20:05 तक पश्चात् एकादशी शुरु , विघ्नकारक भद्रा 07:06 से 20:04 तक , पंचक प्रारम्भ 12:18 से , बुध रेवती नक्षत्र में  21:41 पर , श्री मुनिसुव्रत नाथ भगवान दीक्षा (जैन , बैशाख कृष्ण दशमी )  , श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्मृति दिवस ,  ब्रिगेडियर श्री भवानी सिंह स्मृति दिवस (महावीर चक्र से सम्मानित) व विश्व हीमोफीलिया दिवस ।


🎯आज की वाणी👉


🌹
अर्था भवन्ति गच्छन्ति
         लभ्यन्ते च पुन: पुनः ।
पुनः कदापि   नायाति
          गतं  तु  नवयौवनम् ।।
अतो यौवनकालस्य
     न कर्तव्यस्त्वपव्ययः।
विद्याग्रहणदानाभ्यां
    जीवनं सफलं भवेत्।।


भावार्थ👉
            धन मिलता है, नष्ट होता है| (नष्ट होने के बाद) फिर से मिलता है। परन्तु जवानी एक बार निकल जाए तो कभी वापस नहीं आती। इसलिए इस अनमोल धन का अपव्यय तो कदापि नहीं करना चाहिए। विद्या ग्रहण और दान/परोपकार के द्वारा जीवन को सफल बनाना चाहिए।।
🌹


16 अप्रॅल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉


1746 - जैकोबेट राइजिंग 1745 ( कल्लोडेन की लड़ाई, ब्रिटिश मिट्टी पर आखिरी लड़ाई ) क्यूम्बरलैंड के राजा के तहत रॉयलस्ट सैनिकों ने याकूब की सेना को हराया। 
1780 - म्यूनस्टर विश्वविद्यालय की , नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया, जर्मनी में स्थापना की गई। 
1797 - ब्रिटिश रॉयल नेवी में स्पिटहेड और नॉर्थ विद्रोह शुरू हुआ। 
1853 – भारत की पहली रेल बम्बई के विक्टोरिया टर्मिनस स्टेशन से ठाणे के बीच चली। इस ट्रेन की 14 बोगियों में 400 यात्रियों ने सवारी की।
1900 – अमेरिकी डाक कार्यालय ने पोस्टेज स्टांप की किताब जारी की।
1917 - पेट्रोग्राड में रूसी सैनिकों का विद्रोह, रूस में अस्थायी सरकार का गठन, जार निकोलस द्वितीय द्वारा सिंहासन एवं देश का त्याग।
1919 – जलियांवाला बाग हत्याकांड में मरने वालों को श्रद्धांजलि देने को गांधी जी ने उपवास की घोषणा की।
1922 – जर्मनी-रूस के बीच इटली में एक समझौता हुआ जिसे Treaty of Rapallo कहा जाता है। यह समझौता दोनों देशों में डिप्लोमेटिक रिश्ते सुधारने के लिए और आपसी सहयोग के लिए किया गया था।
1925 – बुलगारिया के सोफिया शहर स्थित चर्च पर हुए हमले में 150 लोगों की मौत हुई।
1945 – सोवियत पनडुब्बी के कारण जर्मनी का रिफ्यूजी जहाज डूबा। जिसमें 7000 लोगों की मौत हुई।
1945 – द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिकी सेना जर्मनी के नुरेम्बर्ग इलाके में घुसी।
1945 – रेड आर्मी ने बर्लिन की लड़ाई शुरू की।
1964 – ब्रिटेन के चर्चित अपराधों में शामिल 'द ग्रेट ट्रेन रॉबरी' के लिए 12 लोगों को 307 साल की सजा सुनाई गई।


 


1970 – यूरोपीय देश फ्रांस में बर्फीले तूफान से 70 लोगों की मौत हुर्इ।
1972 – अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अपोलो 16 का फ्लोरिडा से सफल परीक्षण किया।
1978 – ओडिशा में आए चक्रवती तूफान आने 180 लोगों की मौत हो गई।
1988 – ख़लीलुल वज़ीर नामक विख्यात फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ता की ज़ायोनी शासन के लोगों ने टयूनिशिया में हत्या कर दी। वे बड़े ही देशभक्त फ़िलिस्तीनी थे।
1992 – अफगानिस्तान के राष्ट्रपति नजीबुल्लाह ने अपना इस्तीफा दिया।
1997 – मक्के से 10 किलोमीटर दूर मेना में एक गैस सेलेन्डर फटने से भीषण आग लग गयी जिसके परिणाम स्वरूप 343 हाजी शहीद और 1290 घायल हुए।
1999 - पाकिस्तान ने भारत को हराकर कोका कोला कप त्रिकोणीय टूर्नामेंट (शारजाह) जीता।
1999 - न्यू माइक्रोव नामक सबसे बड़े आकार के जीवाणु का सं.रा. अमेरिका में पता चला ।
1999 - अद्वैलाजीज बोतेफ़्लिका अल्जीरिया के नये राष्ट्रपति बने।
2002 - दक्षिण कोरिया में विमान दुर्घटना में 120 मरे।
2004 - भारत में रावलपिंडी में तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हराकर दोनों देशों के बीच आयोजित शृंखला 2-1 से जीती।
2008 - उत्तर प्रदेश में लोकसभा के पाँच सीटों (आजमगढ़, खलीलाबाद, बिलग्राम, कुरनैलगंज तथा मुरादाबाद) के लिए हुए उप चुनाव में बसपा के प्रत्याशी विजयी रहे। 
2008 - सार्वजनिक क्षेत्र के पावर फायनान्स कार्पोरेशन (पीएफसी) ने वर्ष 2007-08 में 1209 करोड़ का शुछ मुनाफ़ा अर्जित करने के साथ ही चाजू वित्त वर्ष में विभिन्न परियोजनाओं के लिए 69,498 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की।
2008 - लेसेस्टर सिटी काउंसिल (लंदन) ने इस बहुसांस्कृतिक शहर में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने को मंजूरी प्रदान की।
2010 - ब्रिक सम्मेलन के बाद जारी साझा बयान में ब्रिक के सदस्य राष्ट्रों ब्राजील, रूस, भारत एवं चीन के नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में भारत-ब्राजील की महत्त्वपूर्ण भूमिका और प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने वाले सुधार पर बल दिया।
2012  -सीरिया के संघर्ष में 55 लोगों की मौत। 
2013 - ईरान में भूकंप से 37 मरे।
2013- भारतीय रेल 160 साल की हुई। 
2013 - गूगल (google) ने अपना डूडल (लोगो) भारत की पहली यात्री रेल को समर्पित किया है। इस लोगो में धुआं उड़ाती रेलगाड़ी खजूर के पेड़ों से घिरे रेलमार्ग पर चलती दिख रही है और इन दोनों का मेल गुंबद और मीनार से बने महल जैसा लग रहा है।
2019 - उच्‍चतम न्‍यायालय ने मुस्लिम महिलाओं को नमाज के लिए मस्जिद में प्रवेश की अनुमति देने की याचिका पर केन्‍द्र सरकार से जवाब मांगा।
2019 - पाकिस्‍तान में आंधी-तूफान और भारी बारिश से 26 लोग मरे।
 
16 अप्रॅल को जन्मे व्यक्ति👉


1844 – फ़्रांस के लेखक और कवि ऐनाटल फ्रैंकस का पेरिस में जन्म हुआ।
1848 - कंदुकूरी वीरेशलिंगम - तेलुगु भाषा के प्रसिद्ध विद्वान, जिन्हें आधुनिक तेलुगु साहित्य में 'गद्य ब्रह्मा' के नाम से ख्याति मिली।
1889 – लंदन के निकट एक स्थान पर विश्व विख्यात कमेडी अभिनेता चार्लज़ का जन्म हुआ। वे चार्ली चैपलिन के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर हुए।
1934 - राम नाईक, एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे  (2014–2019)।
1961 - जारबोम गामलिन - भारतीय राजनीतिज्ञ थे और वे अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे ।
1978 – मशहूर अभिनेत्री और मॉडल लारा दत्ता का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ।


16 अप्रॅल को हुए निधन👉


1951 - अद्वैत मल्लबर्मन, प्रसिद्ध बांग्ला लेखक।
1961 - रणधीर सिंह - प्रसिद्ध सिख नेता और क्रांतिकारी थे।
1966 - नंदलाल बोस - भारत के एक प्रसिद्ध चित्रकार।
2011 - महाराजा मानसिंह और महारानी मरुधर कँवर के पुत्र ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह जयपुर के महाराजा थे- जिन्हें भारत-पाक युद्ध १९७१ में बांग्लादेश युद्ध में वीरोचित शौर्य के सम्मानस्वरूप १९७२ में महावीर चक्र प्रदान किया गया| 
2019 - यूपी-उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर का हृदय गति रुकने से निधन।
 
16 अप्रॅल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉


🔅 गुरु श्री अंगद देव जी ज्योति ज्योत (नानकशाही) ।
🔅 गुरु श्री हरकिशन जी ज्योति ज्योत (नानकशाही) ।
🔅 गुरु श्री तेगबहादुर गुरयायी (नानकशाही ) ।
🔅 आचार्य श्री धर्मसागर जी महाराज समाधि दिवस ( जैन , बैशाख कृष्ण नवमी )।
🔅 राजस्थान पुलिस दिवस ।
🔅 भारतीय रेलवे परिवहन दिवस ।
🔅 Foursquare Day .
🔅 World Voice Day .
🔅 National Healthcare Decisions Day (US) .


कृपया ध्यान दें जी👉
    यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।


🌻आपका दिन मंगलमय  हो जी ।🌻