उपायुक्त ने अपने हाथों से श्रमिक महिलाओं को वितरित की पोषक सामग्री

यूनिक हरियाणा हिसार, 13 मार्च।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि सरकार और प्रशासन ने कुपोषण व एनीमिया के खिलाफ जो लड़ाई शुरू की है उसमें जीत के लिए हर व्यक्ति को अपना सहयोग देना चाहिए।
यह बात उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज गांव हरिकोट में ईंट-भ_े पर पोषण पखवाड़े अभियान न्यूट्रिकोट के अंतर्गत महिलाओं व बच्चों को पोषण सामग्री वितरित करते हुए कही। इससे पूर्व उन्होंने महाबीर स्टेडियम के पास बने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय से पोषण वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक सुभाष सिहाग, डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी व डिप्टी सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में पोषण पखवाड़ा अभियान शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत एनीमिया व कुपोषण की शिकार महिलाओं व बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा व इससे बाहर निकलने के लिए उनकी मदद की जाएगी। जो महिलाएं व बच्चे कुपोषण के शिकार हैं, उन तक प्रशासन द्वारा पोषक सामग्री व पोषाहार भिजवाया जाएगा और उन्हें स्वस्थ रहने के बारे में जागरूक किया जाएगा।
गांव हरिकोट में इंद्रजीत एंड कंपनी के ईंट-भ_ïे पर महिलाओं व बच्चों को पोषक खाद्य सामग्री वितरित करते हुए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने उन्हें बताया कि इस प्रकार की ताजा पूरक पोषक सामग्री उन्हें प्रतिदिन एक माह तक उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे उनमें खून की कमी व कुपोषण की समस्या खत्म होगी। इस पायलेट प्रोजेक्ट के तहत शुरू में जिला के हरिकोट, मंगाली, हरिता, मंगाली झारा व स्याहड़वा गांवों में स्थित सात भ_ïों पर काम करने वाली महिलाओं व उनके बच्चों तक पोषक सामग्री भिजवाई जाएगी। पायलेट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद जिला के सभी ईंट-भ_ïों पर यह पोषण अभियान चलाया जाएगा।
उपायुक्त ने उपस्थित महिलाओं से आह्वïान किया कि वे शरीर में खून व आयरन की कमी को दूर करने के लिए पालक, गुड़ व मूंगफली जैसी वस्तुएं खाएं और लोहे की कड़ाही में सब्जी आदि पकाएं ताकि इनके माध्यम से पर्याप्त मात्रा में लोहतत्व उन्हें मिल सकें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि आज के बच्चे ही कल देश के कर्णधार बनेंगे। यदि वे स्वस्थ व मजबूत बनेंगे तो देश तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की कर्मचारियों ने स्किट व गीत प्रस्तुत कर महिलाओं को पोषक सामग्री खाने के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को खान-पान के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया और उन्हें हाथ धोने तथा बच्चों को दस्त लगने पर ओआरएस का घोल बनाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान महिलाओं को पोषक सामग्री के रूप में पंजीरी, संतरा तथा पोष्टिïक लड्डïू प्रदान किए गए। इस अवसर पर उपस्थितगण को स्वस्थ रहने व कुपोषण से लडऩे में सहयोग की शपथ भी दिलवाई गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव ने समाज की मुख्यधारा से अलग-थलग महिलाओं व बच्चों के लिए इस प्रकार का अनूठा अभियान शुरू करने के लिए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी का आभार जताया और महिलाओं से आह्वïान किया कि वे प्रतिदिन मिलने वाली पोषण सामग्री को नियमित रूप से खाएं ताकि उनके शरीर को इसका समुचित लाभ मिल सके।