स्मॉल वंडर के छात्रों ने इंटरनेशनल मैथेमैटिक्स ओलंपियाड में जीते पदक

यूनिक हरियाणा हिसार 04 मार्च : सैक्टर-15 स्थित स्माल वंडर स्कूल में एसओएफ इंटरनेशनल मैथेमैटिक्स ओलंपियाड (2019-20) का परिणाम घोषित किया गया जिसमें कक्षा दो की तीन छात्राओं नव्या, यशिका एवं संध्या ने जोनल मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन हासिल किए जो विद्यालय के लिए अत्यंत गौरव की बात है। इसके अतिरिक्त अन्य छात्र-छात्राओं ने 6 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक व 4 कांस्य पदक प्राप्त किए। स्वर्ण पदक विजेताओं में खुशी सिंहमार कक्षा दो, विरेन हुड्डा कक्षा 4, यश कक्कड़ कक्षा 2, सोनाक्षी कक्षा 3, मान्या कक्षा 4 व मानविक कासवान कक्षा 5 रहे। रजत पदक विजेता आरव सहारण कक्षा 1, विरेन कक्षा दो, नव्यदूत कक्षा तीन व सूर्यवीर बामल कक्षा 5 रहे। कांस्य पकद विजेता समायरा पाहवा कक्षा एक, देव कुमार कक्षा दो, रोहित कक्षा तीन व प्रियांशु कक्षा पांच रहे। स्कूल प्रिंसिपल तरुणा कुहाड़ ने इस उपलब्धि के लिए सभी छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दी।