स्माइल फॉर यूथ प्रोग्राम के तहत लगाया दंत परीक्षण कैंप

यूनिक हरियाणा हिसार, 11 मार्च।  स्माइल फॉर यूथ प्रोग्राम के तहत अर्बन एस्टेट स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय में डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। डॉ. सचिन मित्तल एडवांस्ड डेंटल क्लीनिक की टीम ने निगम में कर्मचारियों और उपस्थित ग्राहकों के दांतों की जांच की। साथ ही उन्हें दांतों के रखरखाव संंबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देकर लाभान्वित किया। कैंप में डॉ. नेहा व डॉ. तनिषा ने दांतों में बीमारी लगने के बाद उसके उपचार के बारे में बताया। साथ ही खानपान पर उचित ध्यान देने की बात कही। इस दौरान निगम में मैनेजर राकेश वत्स और अन्य कर्मचारी मौजूद थे।