यूनिक हरियाणा हिसार 31 मार्च : सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट व जय भीम आर्मी ट्रस्ट कोरोना लॉकडाऊन के चलते गरीब, दिहाड़ीदार, मजदूरों को आ रही खाने की परेशानी को दूर करने के लिए पिछले तीन-चार दिनों से प्रयासरत्त है और हजारों लोगों तक संस्था द्वारा लगातार भोजन पहुंचाया जा रहा है। ट्रस्ट के चेयरमैन संजय चौहान ने बताया कि आज ट्रस्ट द्वारा 1500 लोगों का भोजन तैयार किया गया व उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया। सैक्टर 14 के पीछे झुग्गियों में रह रहे लोगों सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यह भोजन वितरित किया गया। चौहान ने बताया कि इसके लिए कुछ 6 टीमें बनाई गई है जो विभिन्न गाडिय़ों में खाना भरकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को भोजन करवा रही हैं। लॉकडाऊन तक ट्रस्ट का यह सामाजिक योगदान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सैक्टर 14 के पीछे झुग्गियों में रहने वाले लोग जो रोजाना कमाकर खाने वाले हैं, उनको अपना पेट भरने तक के लाले पड़ गए हैं ऐसे में संस्था द्वारा उन्हें भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। जरूरतमंदों के लिए खाना बनाने व उन तक पहुंचाने में संजय चौहान, सुनील चौहान, भारत चौहान, कुलदीप वर्मा, योगेश, रमेश कुमार, साहिल, सोनू, सुरेश कुमार, कृष्णा देवी, सोनू, लिवांशु, गुंजन, संदीप डालमिया व रेंबो आदि का विशेष सहयोग रहा।
सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट ने की 1500 लोगों के भोजन की व्यवस्था