हिसार, 16 मार्च। सैनियान मोहल्ला स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में लगे मेले के दूसरे दिन भी अनेक भक्तों ने पूजा-अर्चना की। रविवार रात्रि 1 बजे से चला पूजा-अर्चना का दौर सुबह महाआरती के साथ जारी रहा। भक्तों ने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की मनोकामना मांगी। माता के दर्शनार्थ चरखी दादरी से लक्की सैनी अपने परिवार सहित पूजा अर्चना करने पहुंचे। लोहिया परिवार ने विशेष रूप से यहां शिरकत की। 17 मार्च को मेले का समापन किया जाएगा। मेले के सह संयोजक रवि जमालपुरिया ने बताया कि मेले के प्रबंध को लेकर मंदिर के प्रधान मुकेश मोनू, रमेश सैनी प्रधान शांति नगर, घनश्याम दास लोहिया, दुनी चन्द भारद्वाज, दीपक जांगड़ा, सुनील गुप्त, मुकेश एडवोकेट, विकास वर्मा, मनजीत, युवराज, काव्या, पीयूष जांगड़ा, शुभम जांगड़ा, मोहित, अमित शर्मा, रमन, सुन्दर सैनी, छबील दास, पवन एडवोकेट, सुरेश कुमार, हनुमान प्रसाद, इंद्र सिंह बागड़ी, अजय कुमार, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, दिनेश व चेतन जांगड़ा आदि मेले में मौजूद रहे।
सैनियान मोहल्ला के प्राचीन शीतला माता मंदिर में दूसरे दिन भी चला पूजा-अर्चना का दौर