रोटी बैंक ने प्रशासन से अनुमति लेकर शुरू किया जरूरतमंदों को भोजन का वितरण : बलविंद्र नैन

यूनिक हरियाणा हिसार 28 मार्च : वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व इसके संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में 14 अप्रैल तक लोक डाउन कर दिया है जिसके चलते शहर के बीचों-बीच जरूरतमंदों व लाचारों के लिए रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रेड स्क्वेयर मार्केट में पिछले कई वर्षों से रोजाना दिन व रात्रि में लगाए जा रहे भंडारे, जिसमें लगभग 700 से 900 जरूरतमंद अपना पेट भरते हैं वह भी बंद कर दिया गया।
 रोटी बैंक ट्रस्ट के चेयरमैन बलविंदर ने जिला प्रशासन से संपर्क करके इस भंडारे को पुन: प्रारंभ करने की अनुमति मांगी। मौके की नजाकत को देखते हुए व सावधानी बरतने के साथ इस भंडारे को पुन: प्रारंभ कर दिया गया है। चेयरमैन बलविंद्र नैन ने बताया कि अब भंडारा पैक खाने के रूप में जरूरतमंदों को दोनों समय उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा ट्रस्ट के सेवादार भोजन को रिक्शा में रखकर पैकिंग करके ही आसपास जरूरतमंदों को पहुंचा भी रहे हैं। वहीं कहीं भी भोजन की जरूरत होगी वहां पर भोजन पहुंचाया जाएगा। इसमें कोई भी सामाजिक रूप से अपना सहयोग करना चाहता है तो वह कर सकता है। भोजन का वितरण मदनलाल, मुख्त्यार सिंह एएसआई, सुंदर सिंह व जिला प्रशासन की निगरानी व देखरेख में किया जा रहा है।