यूनिक हरियाणा हिसार, 4 मार्च। जगन्नार्थ आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधान नरेन्द्र पाल मिगलानी, प्रबंधक देवेन्द्र सैनी ने उन्हें पुरस्कार वितरित किए। प्रधान मिगलानी ने प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के इस युग में हर बच्चा कठोर परिश्रम कर जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़े। परिश्रम और अनुशासन से हर कार्य में सफलता प्राप्त की जा सकती है। इसलिए जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े। इस दौरान प्रधानाचार्या सहित स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए