क्वॉरेंटाइन व्यक्ति यदि बाहर घूमता दिखे तो पुलिस को करें सूचित : उपायुक्त

यूनिक हरियाणा हिसार, 31  मार्च।


 उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने हिसारवासियों से अपील की है कि वे अपने घरों से बाहर ना निकले। उन्होंने कहा कि ऐसा करके हम स्वयं और अपने परिवार की रक्षा कर सकते हैं। लापरवाही करना हमारे लिए और हमारे परिवार के लिए घातक हो सकता है। उपायुक्त ने कहा कि अब यदि कोई भी व्यक्ति बेवजह अपने घर से बाहर घूमता पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर हिसार में बहुत से लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है यदि कोई ऐसा व्यक्ति घर से बाहर निकलता है तो पुलिस को इसकी सूचना अवश्य दें।