जिन गांवों में ओलावृष्टि से फसलों में नुकसान हुआ वहां करवाई जाएगी स्पेशल गिरदावरी : डिप्टी स्पीकर

यूनिक हरियाणा हिसार, 11 मार्च।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने आज नलवा हलका के दर्जनभर गांवों में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की और पिछले दिनों की ओलावृष्टिï व बारिश से फसलों में हुए नुकसान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में फसलों में खराबा हुआ है उनकी स्पेशल गिरदावरी करवाई जाएगी। प्रभावित गांवों के लोग इसके लिए जिला प्रशासन को लिखित में सूचना दें।
डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा आज नलवा हलका के गांवों में जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से आह्वïान किया कि वे 15 मार्च को हिसार के पुराने राजकीय महाविद्यालय मैदान में पहुंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सम्मान में आयोजित किए जाने वाले पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन में भागीदारी करें। इस दौरान ग्रामीणों ने फूलमालाएं व पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया। उन्होंने गांव किरतान में धानक समाज धर्मशाला में नवनिर्मित हॉल कमरे का उद्घाटन भी किया।
डिप्टी स्पीकर गंगवा ने कहा कि लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम मनोहर लाल किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में 15 मार्च को पहली बार हिसार आ रहे हैं। इस दिन सुबह 10 बजे प्रदेश भर के पिछड़ा वर्ग द्वारा उनके सम्मान में सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है और राज्य के समस्त पिछड़ा वर्ग द्वारा इस सम्मेलन का दायित्व मुझे सौंपा गया है। इसलिए मेरे नलवा हलके के लोगों की इस सम्मान सम्मेलन को सफल बनाने की जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने हर गांव में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को सम्मान सम्मेलन में पहुंचने का आह्वïान किया।
डिप्टी स्पीकर ने प्रत्येक गांव में जनसमस्याएं भी सुनीं और मौके पर अधिकारियों को उनके समाधान के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए पिछले दिनों गांवों में मंजूर करवाए गए नए विकास कार्यों की जानकारी भी आमजन को दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा तथा सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।
श्री गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के 2.5 करोड़ लोग मेरा परिवार है और अब से प्रदेश में बिना भेदभाव मेरिट आधार पर नौकरियां दी जाएंगी। उससे पहले पर्ची व खर्ची के आधार पर नौकरियों की बंदरबांट होती थी जिसके चलते पिछड़ा वर्ग के लोग नौकरियां पाने से वंचित रह जाते थे। मुख्यमंत्री की मेरिट आधार पर नौकरियां देने की नीति का सबसे अधिक लाभ पिछड़ा वर्ग को ही हुआ है। इसलिए हम सबका दायित्व है कि हम उत्साह के साथ सम्मान सम्मेलन में भागीदारी करें और मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करने के लिए 15 मार्च को हिसार पहुंचें।
हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार में प्रदेश का पिछड़ा वर्ग अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहा है और पूरे प्रदेश में इस सम्मेलन की चर्चा है। प्रदेश भर से हजारों की भीड़ इस सम्मेलन में उमड़ेगी लेकिन हिसार जिला और विशेषकर नलवा हलका से जनता की सबसे अधिक भागीदारी इस सम्मेलन में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा की राजनीति में पिछड़ा वर्ग का अहम रोल रहा है और आगे भी रहेगा। सम्मान सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल पिछड़ा वर्ग के लिए कई अहम घोषणाएं भी करेंगे।
इस दौरान पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, मंडल अध्यक्ष भूप सिंह खिचड़, अनिवेश यादव, राजेंद्र चुटानी, जगदीश, महेंद्र, सरपंच हवासिंह, राजपाल पूनिया, हनुमान वर्मा, सरजीत मुकलान, रामदेव आर्य, मैनेजर दलबीर सिंह, सतबीर मुकलान, जगदीश सांचला, अनिल मल्हान, महेंद्र वर्मा व शेरसिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।