हिसार में पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या,

यूनिक हरियाणा ०२ मार्च २०२० -  हिसार में  लाजपत नगर स्थित खरकड़ी गांव के एक पूर्व सरपंच धर्मपाल सांगा की बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई|बदमाशों ने पूर्व सरपंच पर चार गोलियां दागीं और मौके से फरार हो गए| बताया जाता है कि, धर्मपाल सांगा सुबह-सुबह कहीं से होकर आये थे और अपनी गाड़ी से उतरकर घर में प्रवेश कर रहे थे तभी तीन बाइकों पर सवार बदमाश उनके घर में  पहुंचे और धर्मपाल सांगा पर फायरिंग शुरू कर दी।  और वह बदमाशों की चार गोलियों के शिकार हो गए गोलियों की आवाज सुनकर परिजन जब तक बाहर आए तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे और धर्मपाल सांगा खून से लथपथ पड़े थे|परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और फटाफट धर्मपाल को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया|इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और धर्मपाल सांगा के शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया| पुलिस का कहना है कि, घटनास्‍थल से कुछ साक्ष्‍य इकट्ठे किए गए हैं|बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच का हत्या के किसी केस में अपने गांव में ही विवाद चल रहा था।उसी रंजिश को लेकर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है|