यूनिक हरियाणा न्यूज़
21 मार्च, 2020 शनिवार
◼चंडीगढ़: कोरोना के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश में धारा 144 लागू, सरकार ने सभी जिलाधिकारियों और आला पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में धारा 144 को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए
◼चंडीगढ़- स्वास्थ्य विभाग की सख्ती: सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर झूठी अफवाह उड़ाई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ जुर्माना भी किया जाएगा
◼हिसार: यूरोप, दुबई, आर्मीनिया सहित अन्य जगहों से लौटे 10 युवक आइसोलेशन वार्ड में दाखिल
◼सोनीपत: हरियाणा से केवल सेनिटाइज होकर जाने वाली बसों को दिल्ली में एंट्री, आईएसबीटी में घुसने से रोकी गई
◼सिरसा: जनता कर्फ्यू के कारण रविवार को सब्जी मंडी रहेगी बंद, एसोसिएशन ने किया फैसला
◼रोहतक: कुंडू के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई 30 अप्रैल को, करौंथा कांड में भी नहीं हो सकी गवाही
◼नारनौल: जिला नागरिक अस्पताल में फ्लू कार्नर की ओपीडी सुबह आठ से शाम छह बजे तक हुई, रविवार को भी खुलेगा, 22 को बसें रहेंगी बंद
◼फतेहाबाद: सफाई कर्मियों की छुट्टियां रद्द, कचरा दिखने पर कर्मी और सफाई दरोगा पर लगेगा जुर्माना
◼अंबाला: नियम 134ए : 31 मार्च तक बढ़ाई गई आवेदन करने की तिथि
◼अंबाला: अब खांसी के मरीजों की तीन कैटेगिरी में होगी स्क्रीनिंग, कोरोना के चलते नई गाइडलाइन जारी
◼चरखी दादरी: कोरोना वायरस को लेकर फैलाई अफवाह, दो पर एफआईआर की सिफारिश
◼ चंडीगढ़: मौसम अलर्ट / डब्ल्यूडी के प्रभाव से आज और कल बारिश होने की संभावना
◼भिवानी: मास्क व सब्जियों की कालाबाजारी रोकने को छापेमारी की तैयारी, जिला प्रशासन कर रहा एंटी डस्ट मास्क से कोरोना वायरस रोकने का प्रयास
◼सिरसा: एहतिहात / नवरात्रों में 25 से शुरू होने वाले जागरण और कीर्तन किए रद्द, 6 से 9 अप्रैल तक हनुमान जयंती पर समारोह भी अब नहीं होगा
◼कैथल: गेहूं कटाई से पहले अग्निशमन विभाग दुरुस्त कर रहा गाड़ियां, आगजनी की घटना को तुरंत करेंगे काबू, खेतों में आग लगने से किसानों को हर साल लाखों का हो जाता है नुकसान
◼गोहाना/सोनीपत: धार्मिक स्थल और 37 विभागों की 485 सेवाएं देने वाले सरल अंत्योदय केंद्र बंद, हर रोज 70 फीसदी टिकटें हो रहीं कैंसिल
◼हिसार/चंडीगढ़: मनोबल के हीरो / डॉक्टर्स 18 घंटे नॉन स्टॉप कर रहे काम, साेने के लिए मिलते हैं सिर्फ 6 घंटे, घर जाकर भी फोन पर करते हैं अपडेट
◼चंडीगढ़: हरियाणा में 22 मार्च को सभी रोडवेज बसें रहेंगी बंद, रोडवेज कर्मचारियों की छुट्टी के भी आदेश। राज्यपाल की प्रदेशवासियों को अपील बचाव ही कोरोना में सबसे बड़ा हथियार
◼चंडीगढ़: कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर बोले दुष्यंत- ''बुरे हालात होने पर हम तैयार हैं''
◼कुरुक्षेत्र- कोरोना वायरसः पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- अकेले सरकार कुछ नहीं कर सकती, सब हों जागरूक
◼कुरूक्षेत्र: कोरोना से निपटने के लिए विभाग ने अपनाया सुरक्षाचक्र, बसों में प्रतिदिन किया जाएगा छिड़काव
◼यमुनानगर- महिला लॉन टैनिस: पहली बार वर्ल्ड ग्रुप के फैडरेशन कप के लिए क्वालीफाई हुई भारतीय टीम
◼चंडीगढ़: कोरोना महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए पार्टी के सभी कार्यक्रम स्थगित : कुमारी सैलजा
◼चंडीगढ़- कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से की गई अपील की दृढ़ता से अनुपालना करें प्रदेशवासी: राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य
◼चंडीगढ़: पदोन्नति से IAS बनना है तो पास करनी होगी लिखित परीक्षा, सरकार ने बदला नियम, कुल रिक्त पदों से पांच गुणा अधिकारियों के नाम संघ लोक सेवा आयोग को भेजे जाएंगे
◼चरखी दादरी :जलभराव से बर्बाद फसलों की नहीं हुई गिरदावरी, तहसीलदार से मिले किसान