ग्राम पंचायत तलवंडी राणा ने प्रेम व सौहार्द से होली मनाने व पानी बचाने का दिया संदेश

यूनिक हरियाणा हिसार 9 मार्च : होली के पावन पर्व पर तलवंडी राणा में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश कोहली एडवोकेट की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने सभी ग्रामवासियों को होली की शुभकामनाएं दी। ओमप्रकाश कोहली ने सभी ग्रामवासियों को अन्याय पर न्याय की विजय के पावन पर्व पर होलिका दहन की सभी ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दी व सभी से अपील की कि आज के दिन काफी लोग नशा इत्यादि करके माहौल खराब करते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों से नशे इत्यादि से दूर रहकर प्रेम व सौहार्द के साथ होली मनाने का आह्वान किया। उन्होंने सभी से सूखे गुलाल व फूल होली खेलने की अपील की और कहा कि हमें पानी की अहमियत को समझना चाहिए। उन्होंने सभी से कहा कि इस त्यौहार पर हमें प्रण लेना चाहिए कि इस पावन पर्व को एकता, भाईचारे व प्रेम के साथ मनाएंगे। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र कोहली, समाजसेवी सुरेंद्र कोहली, राधेश्याम नंबरदार, महाबीर जांगड़ा, सुनील पंच, गोपाल पंच, जापान गुरी पंच व पंचायत के अन्य सदस्य मुख्य रूप से उपस्ति रहे व सभी ने इस पर्व पर पानी को व्यर्थ नहीं करने का निर्णय लिया।