एंजल पैराडाइज स्कूल में ‘बेबी शो’ का आयोजन, बच्चों के साथ माताओं ने बिखेरे रैंप पर जलवे

यूनिक हरियाणा हिसार, 11 मार्च : छोटे बच्चे उस इमारत की नींव होते हैं जिस बहुमंजीला इमारत को अनेक वर्षों तक मजबूती के साथ दुनिया में रहना होता है। इसलिए छोटे बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक, संस्कारिक, सांस्कृतिक गतिविधियों व अनुशासनिक गुण प्रारंभ से ही देने चाहिएं ताकि वे मजबूती के साथ आगे बढक़र हर मुकाम हासिल कर सकें। उक्त वक्तव्य मुल्तानी चौक स्थित एंजल पैराडाइज छोटे बच्चों के स्कूल में छोटे बच्चों के बेबी शो में उपस्थित स्टाफ व अभिभावकों के बीच स्कूल की निदेशिका निर्मला पाहवा ने व्यक्त किए। स्कूल में बेबी शो प्रारंभ से पूर्व स्कूल प्राचार्या दिव्या पाहवा, ब्रांच हैड नंद प्रकाश पाहवा, अशोक पाहवा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व संगीत के माध्यम से गणेश वंदना व मां सरस्वती की आराधना की गई। कार्यक्रम में ढाई से 5 वर्ष तक के बच्चों ने सुंदर-सुंदर व मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा बच्चों की माताओं ने भी अपने बच्चों के साथ रैंप पर चलकर अपनी प्रस्तुति दी। माताओं ने अपने बच्चों के लिए सुंदर गीतों ‘मेरा चंदा है तू मेरा तारा है तू’, ‘मेरा नाम करेगा रोशन जग में मेरा राजदुलारा’ आदि से भी प्रस्तुति दी। स्कूल मैनेजमेंट ने सुंदर प्रस्तुति देने वालों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर प्रिंसिपल दिव्या पाहवा, डायरेक्टर निर्मल पाहवा, ब्रांच हैड अशोक पाहवा, नंद प्रकाश पाहवा व शिक्षिका बीना, प्रीति, प्रियंका, पूनम आदि उपस्थित रहे।