डीएन कॉलेज के नए प्रिंसिपल विक्रमजीत सिंह का स्वागत

यूनिक हरियाणा हिसार 3 मार्च : डी.एन. कॉलेज में नए प्रिंसिपल विक्रमजीत सिंह द्वारा पदभार संभालने पर एनएसयूआई की ओर से वरिष्ठ नेता विकास श्योराण की अध्यक्षता में पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रोफेसर एम.एल. गर्ग भी मौजूद थे। प्रिंसिपल विक्रमजीत सिंह का स्वागत करते एनएसयूआई नेता विकास श्योराण साथ हैं प्रो. एम.एल. गर्ग।विकास श्योराण ने प्रिंसिपल विक्रमजीत सिंह को पदभार संभालने पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए छात्रों के हितों के लिए व समस्याओं को दूर करने में सहयोग की आशा व्यक्त की। इस अवसर पर आकाश ढिल्लों, आदित्य मलिक, मोहित सैनी, आशु पंडित, दीप ज्ञानपुरिया, सचिन जांगड़ा, राहुल शर्मा, दिनेश शर्मा, वशु जमावड़ी आदि भी मौजूद रहे।