चौधरीवास धाम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली-फाग महोत्सव

यूनिक हरियाणा हिसार 11 मार्च : ‘सच्चे संत की शरण में बैठ मिले विश्राम, मन मांगा फल तब मिले जपें राम का नाम’, ‘गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना, मैं शरण पड़ा आपकी चरणों में जगह देना बाबा’ अर्थात जिस प्रकार हम सत्संग व संत की शरण में बैठकर सुख शांति का अनुभव करते हैं। उसी प्रकार भगवान राम का नाम जपने से हमारी सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं। इसलिए हमें सच्चे हृदय से भगवान राम का नाम लेना चाहिए जिससे हमारे सारे मनोरथ व कार्य अपने आप हो जाएंगे। उक्त उद्गार परम पूज्य गुरुवर भाईजी पवन कुमार जोशी महाराज ने निकटवर्ती गांव चौधरीवास धाम में स्थित श्री पंचमुखी बालाजी दरबार में ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाए होली-फाग महोत्सव में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच व्यक्त किए। चौधरीवास धाम में परम श्रद्धेय भाईजी सोनू व भाईजी मोनू द्वारा परम पूज्य गुरुवर भाई पवन कुमार जोशी के सानिध्य में धाम में पहुंचे यात्रियों व श्रद्धालुओं से ‘सियाराम जी की जय, प्यारे रघुवर की जय, राजाराम जी की जय, प्यारे रघुवर की जय, बोलो हनुमान दयालु कृपालु की जय, मेरे प्यारे बाबा कृपालु की जय’ के कीर्तन के साथ अर्जी दरखास्त लगवाई। उसके उपरांत विधिवत रूप से श्री सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया। इसी के साथ तारा नगर राजस्थान से पहुंचे श्री श्याम ढफ मंडल ने राजस्थानी ढफ उत्सव किया व आए श्रद्धालुओं ने बाबा के सुंदर भजनों ‘हो रही जयजयकार बाला जी थारे मंदिर में’, ‘जय बालाजी महाराज अनोखी थारी झांकी, थारे अंग में चोला साजे’, ‘बाबा भक्तों की अरदास बाबा चरणों में प्रणाम, अनोखी थारी झांकी’ आदि से बाबा की आराधना की। कार्यक्रम के उपरांत बाबा की आरती की गई व आए श्रद्धालुओं के बीच बाबा का भंडारा व प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर परमश्रद्धेय सोनू भाईजी, मोनू भाईजी के अलावा संजय डालमिया, पदम अग्रवाल, राधेश्याम सैनी, विजय जैन, कपिल बठेजा, गोपाल डालमिया, प्रमोद जैन, सुरेश गर्ग, तनुज ग्रोवर, नरेश चांदना, नीरज कुकड़ेजा, विजय यादव, इन्द्र सिंह राठी, अश्विनी गर्ग, सज्जन बंसल, संजीव मित्तल, अशोक बंसल, ए.के. गोयल व अंजली कोहली वाले विशेष रूप से उपस्थित रहे।