चंडीगढ: ब्रेकिंग 31 March 2020

यूनिक हरियाणा न्यूज


 ◼ *हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म।*


◼ *उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी जानकारी।*


*◼कोरोना , गेहूं और सरसों खरीद पर हुई चर्चा।*


*◼15 अप्रैल से सरसों खरीद सुरू होगी।*


*◼खरीद के लिए अतिरिक्त मंडियां बनाया जाएगी।*


*◼मजदूरों के पलायन पर भी बोले डिप्टी सीएम*


*◼कहां हर डीसी के पास एक करोड रुपए भेज दिए गए हैं* 


*◼प्रवासी मजदूर प्रदेश के उद्योग एवं कृषि की रीड की हड्डी हैं उनको पर्याप्त खाना और सुविधाएं देंगे*


*◼जिन इलाकों में अभी खाना नहीं पहुंच पाया है वहां पर रोडवेज की बस सीटें हटाकर मोबाइल मंडियों का काम करेंगी*


*◼ सभी ग्राम पंचायतों को भी सैनिटाइज कराया जाएगा*


*◼दिल्ली की घटना पर बोले डिप्टी सीएम यह हीरो बनने का वक्त नहीं प्रधानमंत्री के आह्वान पर घर पर ही रहे लोग*


*◼बीपीएल परिवारों के साथ-साथ अब ओ पी एच परिवारों को भी राशन मिलेगा*


*◼गेहूं खरीद 20 अप्रैल से शुरू होगी।*


*◼जो किसान 1 महीने की देरी से गेहूं मंडी में लाएगा। उसे बोनोस देने पर विचार जारी।*


*◼केंद्र की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।*


*◼यदि केंद्र बोनस देने को मंजूरी देता है। तो हरियाणा सरकार भी देगी बोनस।*