यूनिक हरियाणा हिसार, 13 मार्च।
रैडक्रास सोसायटी के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सीटीएम अश्वीर नैन ने शुक्रवार को रैडक्रास भवन से भारतीय रैडक्रास की कल्याणकारी गतिविधियों से संबंधित जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सीटीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने जागरूकता वाहन में चलाई जा रही रेडक्रास गतिविधियों पर आधारित लघु फिल्म का भी अवलोकन किया। सीटीएम ने बताया कि यह अच्छी बात है कि रैडक्रास द्वारा शताब्दी वर्ष बड़े हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 1920 में भारतीय रैडक्रास सोसायटी की स्थापना हुई थी। तब से लगातार 100 वर्षों में यह समाज सेवा के क्षेत्र में अनेक कार्य कर रही है। जागरूकता वाहन 14 मार्च तक जिले में सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों, महाविद्यालयों तथा सरपंचों के माध्यम से ग्राम सचिवालय में भारतीय रैडक्रास सोसायटी पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाकर रैडक्रास के कार्यक्रम आमजन तक पहुंचाया जाएगा। भारतीय रैडक्रास के 100 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय रैडक्रास सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ के कार्यालय से रैडक्रास गतिविधियों पर आधारित तीन बसें हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य द्वारा हरियाणा राज्य भवन, चण्डीगढ़ से 28 फरवरी को झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया गया था।
यह बसें हरियाणा राज्य के सभी जिलों में आमजन को रैडक्रास एवं सेंट जॉन एंबुलेंस भारत की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी गतिविधियों को लघु फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। जागरूकता वाहन 13 मार्च को चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, बस स्टैंड, नागरिक हस्पताल, आटो मार्केट, गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, आर्य नगर, धीरणवास, भिवानी रोहिल्ला, बालसमंद, आदमपुर बस स्टैण्ड, बहुतकनीकी संस्थान, गवर्नमेंट कॉलेज आदमपुर, सिविल हस्पताल आदमपुर, कोहली, फ्रांसी, अग्रोहा सीएचसी, मैडिकल कॉलेज अग्रोहा, अग्रोहा धाम तथा 14 मार्च को हिसार से सातरोड़ खास, सिविल हस्पताल हांसी, हांसी बस स्टैण्ड, माढ़ा, माजरा, नारनौंद, राखी खास, खेड़ी जालब, बरवाला से होती हुई आमजन को भारतीय रैडक्रास सोसायटी की विभिन्न जनकल्याणकारी गतिविधियों बारे जागरूक करेगा।
इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. डीएस सैनी, सचिव रविंद्र कुमार, जिला प्रशिक्षण अधिकारी सुरेंद्र श्योराण, राहुल शर्मा, जगदीश चंद, सुरेश कुमार, धर्मेन्द्र शर्मा, नरेश कुमार, विपिन कुमार, जितेन्द्र कुमार व बलबीर सिंह सहित रैडक्रॉस सोसायटी के स्वयंसेवक मौजूद रहे।
भारतीय रैडक्रास की कल्याणकारी गतिविधियों के जागरूकता वाहन को सीटीएम ने दिखाई झंडी