पुलवामा शहीदों की याद में तलवंडी रुक्का के राजकीय विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

हिसार 15 फरवरी : पुलवामा शहादत दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलवंडी रुक्का में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें गांव वासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्राचार्य राकेश चराया ने गांववासियों व बच्चों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से ना केवल एक व्यक्ति की जान बचती है बल्कि वे एक घर के बच्चों को व परिवार को अनाथ होने से बचाते हैं। रक्तदान से हमें बीमारी लगने का खतरा भी नहीं रहता है। रक्तदान करने से कोई शारीरिक कमी नहीं आती है और कुछ ही समय में दान किया गया रक्त पुन: शरीर में निर्मित हो जाता है। इसलिए हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान बताया गया है क्योंकि रक्तदान एक तरह से जीवनदान ही है। इसलिए हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. सुनीता मानवाधिकार स्कॉलर ने बच्चों को मानवाधिकारों के बारे में भी जागरूक किया। इस अवसर पर दायित्व फाउंडेशन के अधिकारी निहाल सिंह सैनी, जगत राम, रामभगत, रामनिवास, सरपंच राम अवतार सिंगल तथा बालाजी सेवा समिति के सदस्य व गणमान्य गांववासी उपस्थित रहे।