ऑस्ट्रेलियन ओपन / मुगुरुजा और सोफिया पहली बार फाइनल में, वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी और चौथी सीड सिमोना हालेप बाहर

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन के 11वें दिन गुरुवार को दो उलटफेर हुए। ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी और रोमानिया की चौथी सीड सिमोना हालेप सेमीफाइनल में बाहर हो गईं। बार्टी को अमेरिका की सोफिया केनिन ने 7-6, 7-5 से हराया। यह मुकाबला 1 घंटा 45 मिनट चला। जबकि सिमोना को 2 घंटा 5 मिनट में स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा ने 7-6, 7-5 से शिकस्त दी। दोनों पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं। दोनों के बीच यह मुकाबला 1 फरवरी को होगा।


दुनिया की नंबर-15 खिलाड़ी केनिन का किसी भी ग्रैंड स्लैम का यह पहला फाइनल होगा। वे तीसरी बार इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं। पिछली बार केनिन दूसरे दौर में ही बाहर हो गई थीं। वहीं, बार्टी ने एकमात्र ग्रैंड स्लैम 2019 में फ्रेंच ओपन जीता है। वे पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में बाहर हुईं थीं।


मुगुरुजा और हालेप 2-2 ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं
हालेप ने 2019 विंबलडन और 2018 फ्रेंच ओपन जीता था। 2018 में ही वे ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हारी थीं। इससे पहले वे 2017 और 2014 में फ्रेंच ओपन में रनरअप रह चुकीं। वहीं, मुगुरुजा ने 2017 में विंबलडन और 2016 में फ्रेंच ओपन अपने नाम किया था।


केनिन ने जबेउर और गॉफ को हराया


केनिन ने क्वार्टर फाइनल में 28 जनवरी को ट्यूनिशिया की ओन्स जबेउर को 6-4, 6-4 से हराया था। इससे पहले केनिन ने ही 15 साल की अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ को पिछले मुकाबले में हराया था। वहीं, बार्टी ने चेक गणराज्य की क्वितोवा को 7-6 (8/6), 6-2 से हराया था। उन्होंने इस जीत के साथ ही क्वितोवा से पिछली बार क्वार्टरफाइनल में ही मिली हार का बदला ले लिया था।